
AFG vs BAN: अफगानिस्तान की पूरी टीम 'कोरोना नेगेटिव', तय समय से होगी सीरीज!
अफगानिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्य कोविड-19 नेगेटिव पाए गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ये अफगानिस्तान के लिए बड़ी राहत की खबर है.

Bangladesh vs Afghanistan: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के सभी सदस्य अब कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. इससे पहले खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया था, जिसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया था, लेकिन अब ये खबर टूर्नामेंट को तय समय से शुरू करने का संकेत दे रही है. दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज चटगांव में 23 फरवरी को शुरू होगी.
Also Read:
- Earthquake: पाकिस्तान अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके, घर छोड़कर भागे लोग
- बांग्लादेश में भीषण बस एक्सीडेंट, 19 लोगों की मौत हो गई, 30 घायल
- अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ में पत्रकारों के पुरस्कार समारोह में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल
बांग्लादेश दौर पर आई अफगानिस्तान की टीम के कुछ सदस्य कुछ दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें कुछ खिलाड़ी भी शामिल थे. कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बांग्लादेश को मंगलवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा कि बुधवार को किए गए दूसरे रेपिड एंटीजेन परीक्षण में खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य नेगेटिव पाए गए.
एसीबी ने बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत से पहले, अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का बुधवार 16 फरवरी को किया गया दूसरा रेपिड एंटीजेन कोविड-19 परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है.’’
बयान के अनुसार, ‘‘मंगलवार सुबह अफगानिस्तान टीम के कई सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ी 15 फरवरी से सिलहट में पृथकवास पर थे जहां एकदिवसीय श्रृंखला से पहले उन्हें हफ्ते भर के ट्रेनिंग और अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेना था.’’ कोविड-19 परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद अफगानिस्तान की टीम गुरुवार से तैयारी शुरू करेगी.
बांग्लादेश-अफगानिस्तान का कार्यक्रम:
23 फरवरी – पहला वनडे मैच (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टग्राम)
25 फरवरी – दूसरा वनडे मैच (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टग्राम)
28 फरवरी – तीसरा वनडे मैच (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टग्राम)
3 मार्च – पहला टी20 मैच (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
5 मार्च – दूसरा टी20 मैच (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें