Top Recommended Stories

कप्तानी से हटने के बाद अब आपको Virat Kohli का और भी उम्दा रूप देखने को मिलेगा: Dale Steyn

डेल स्टेन ने कहा कि विराट कोहली को अब अपने परिवार और अपनी बैटिंग पर ध्यान देने का ज्यादा मौका मिलेगा. इससे वह और भी निखरे हुए खिलाड़ी नजर आएंगे.

Published: January 19, 2022 6:42 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

कप्तानी से हटने के बाद अब आपको Virat Kohli का और भी उम्दा रूप देखने को मिलेगा: Dale Steyn
विराट कोहली के साथ डेल स्टेन @IPL-BCCI

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब खुद को कप्तानी से मुक्त कर लिया है. पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी को अलविदा कहा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली और अब उन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को लगता है कि अब दुनिया को और भी बेहतर विराट कोहली (Virat Kohli) देखने को मिलेगा.

Also Read:

वैसे विराट कोहली पर कभी कप्तानी का दबाव तो नहीं दिखा था लेकिन हां इतना जरूर है कि वह लंबे अर्से किसी भी फॉर्मेट में अपने चिर-परिचित अंदाज में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. विराट कोहली नवंबर 2019 से ही क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक नहीं ठोक पाए हैं. ऐसे में उनके फैन्स और क्रिकेट पंडित इससे चिंतित जरूर थे.

अब तक कुल 70 इंटनरेशनल शतक ठोक चुके विराट के उनके 71वें शतक का लंबा इंतजार चल रहा है. लेकिन उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि अब वह एक बार फिर रनों का अंबार खड़ा करते दिखाई देंगे.

आईपीएल में विराट कोहली की टीम में खेल चुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि अब दुनिया विराट कोहली का और भी बेहतर अंदाज देखेगी. कप्तानी छोड़ने के बाद 33 वर्षीय कोहली अब अपने परिवार और अपनी बैटिंग दोनों पर ही शानदार ढंग से फोकस कर पाएंगे.

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पहले वनडे मैच के दौरान क्रिकेट प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैं मानता हूं कि बबल लाइफ ने इसे बहुत मुश्किल बना दिया है. बतौर कप्तान आपको बहुत सारी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं. इसके बाद आपका परिवार भी है और आप लगातार यात्राएं कर रहे हैं, यह सब आपको थका देता है. मैं निजी रूप से ऐसा मानता हूं.’

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘विराट (Virat Kohli) के पास इस समय एक युवा परिवार है, अगर आप अकेले व्यक्ति हैं तब एक खिलाड़ी होने के नाते एक तरह की स्वार्थी चीज है. हम सभी को खुद पर फोकस करना होता है, ताकि हम एक खिलाड़ी के तौर पर अपना बेस्ट दे सकें, जो देश के काम आ सके. लेकिन जब एक युवा परिवार साथ आता है तब दूसरी चीजें ज्यादा मायने नहीं रखतीं, तब वह अपने परिवार पर भी फोकस रख सकते हैं और इसके बाद वह अपनी बैटिंग पर भी फोकस कर सकते हैं. अब आपको एक शानदार विराट कोहली (Virat Kohli) देखने को मिल सकते हैं.’

विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे अर्से बाद बतौर खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलते दिखाई देंगे. इससे पहले वह 2017 में लिमिटेड ओवरों की कप्तानी मिलने के बाद लगातार एक कप्तान के तौर पर खेलते नजर आ रहे थे. लेकिन अब कप्तानी से मुक्त होने के बाद वह पहली बार बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 6:42 PM IST