Top Recommended Stories

Ashes 2021-22: अंग्रेजों के खिलाफ 152 रन की पारी को ट्रेविस हेड ने बताया करियर बेस्‍ट, 'मैं यकीन नहीं कर पा रहा था'

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज कर अंग्रेजों को अपने घर पर धूल चटाई। ट्रेविस हेड ने पहले ही मैच में वनडे के अंदाज में खेली थी धमाकेदार पारी.

Published: January 21, 2022 7:31 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Travis Head @ Twitter
Travis Head @ Twitter

एशेज सीरीज (The Ashes 2021-22) में इंग्‍लैंड की टीम (England Cricket Team) को 0-4 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. जो रूट (Joe Root) की कप्‍तानी वाली टीम मैच में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. सीरीज का पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने जीता तो उसकी मूल वजह ट्रेविस हेड (Travis Head) बने जिन्‍होंने 148 गेंदों पर वनडे के अंदाज में 152 रनों की पारी खेली. हेड ने इस जीत में योगदान को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल करार दिया. ट्रेविस हेड ने इस मैच में 14 चौके और चार छक्का भी लगाया था. हेड ने सेन एसए ब्रेकफास्ट शो में कहा, “मैंने मिशेल स्टार्क कहा यह क्या हो रहा है, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं शतक तक पहुंच जाऊंगा.”

Also Read:

हेड ने कहा, “विकेट में थोड़ा उछाल था और यहां खेलना मुश्किल था लेकिन मैं भाग्यशाली था कि दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी के साथ देर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला. वहीं, शतक तक पहुंचने के लिए मैं उत्सुक था और यह एक बेहतरीन क्षण था. मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि क्या हो रहा है.”

हेड कोरोना संक्रमित होने कारण चौथे टेस्ट से चूक गए थे, इसके बावजूद उन्होंने 86.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 59.5 की औसत से 357 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार से नवाजा गया. इसमे दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

इंग्‍लैंड की टीम इस एशेज सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते निशाने पर रही. रिकी पोंटिंग ने भी इंग्‍लैंड की तरफ से प्रतिस्‍पधा नहीं दिखाने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्‍हें इस बार एशेज में जरा भी मजा नहीं आ रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 7:31 PM IST