
AUS vs ENG, 4th Test: आखिरकार मिल गया विकेट! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 62 महीनों बाद हाथ लगी सफलता, वीडियो Viral
AUS vs ENG 4th Test, स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में विकेट हासिल किया. स्मिथ ने मुकाबले के पांचवें दिन जैक लीच को आउट किया, जिसके साथ उन्हें 62 महीनों बाद टेस्ट विकेट हाथ लगा.

The Ashes 2021-22, Australia vs England, 4th Test: एशेज सीरीज में लगातार तीन टेस्ट गंवाने के बाद आखिरकार इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवाने में कामयाब रही. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी ने लास्ट बॉल तक मोर्चा संभाले रखा, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया जीत से महरूम रह गई. स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 99.6 ओवर में जैक लीच (Jack Leach) का विकेट झटककर मेजबान टीम को उम्मीदें बढ़ा दी थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब नहीं हो सकी.
Also Read:
स्टीव स्मिथ ने 62 महीनों बाद टेस्ट फॉर्मेट में विकेट झटका. इससे पहले स्मिथ ने नवंबर 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ लेस्ट में शिकार किया था. उस वक्त उन्होंने वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) को बोल्ड किया था.
“Can he just get something to explode out of the footmark? That’s what he’s trying to do, he’s getting it wide outside the off stump, catch a footmark…
“About there! ABOUT THERE!” – Ricky Ponting STEVE SMITH WICKET #Ashes pic.twitter.com/5w5ZjZE58J — 7Cricket (@7Cricket) January 9, 2022
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की. टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 137 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को 5 सफलता हाथ लगी.
Smith’s first Test wicket since 2016! #Ashes pic.twitter.com/2pZKzpZaL3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
इसके जवाब में इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो (113) की शतकीय पारी के बावजूद 294 रन पर सिमट गई. यहां से मेजबान टीम के पास 122 रन की लीड शेष रह गई. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 265/6 के स्कोर पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रन का टारगेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पांचवें दिन की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 60, जबकि जैक क्रॉली ने 77 रन की पारी खेली. स्टुअर्ट ब्रॉड (8) और जेम्स एंडरसन (0) अंत तक नाबाद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें