
Ashes Series में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन, अब Ashley Giles पर गिरी गाज
एशेज सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई वोल्टेज शृंखला 0-4 से गंवा दी थी, जिसके बाद अब इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) पर गाज गिरी है.

इंग्लैंड ने 8 दिसंबर 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच खेली गई 5 मुकाबलों की एशेज सीरीज में शर्मनाक हार झेली. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस शृंखला में 4-0 से जीत दर्ज की, जिसमें चौथा मुकाबला भी इंग्लैंड की टीम जैसे-तैसे सिर्फ एक विकेट से बचाने में कामयाब रही. सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि अगला मैच 275 रन से अपने नाम किया
Also Read:
- ऑस्ट्रेलिया में 'खालिस्तान जनमत संग्रह' को लेकर झगड़े, दो लोग घायल, कई हिरासत में; भारत ने चिंता जताई
- भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में नहीं खेंलेगे बेन स्टोक्स? कप्तान जॉस बटलर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- क्वांटास के प्लेन का इंजन प्रशांत महासागर के ऊपर हुआ बंद, 145 यात्रियों की जान आई सांसत में, सिडनी एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग
एशेज सीरीज में सम्मान भी नहीं बचा सका इंग्लैंड
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला पारी और 14 रन से जीता, जबकि चौथे टेस्ट को इंग्लैंड ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. यहां से इंग्लैंड के पास पांचवां मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन उसने वो चांस भी गंवा दिया. पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया 146 रन से विजयी रहा.
एशले जाइल्स पर गिरी गाज
एशेज शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) को पद से हटा दिया गया है जो तीन साल से यह पद संभाल रहे थे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ‘‘इस बार एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिए काम करना होगा.’’
जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे. मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके. अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें