
AUS vs ENG, 1st T20I: पहले झटके 3 विकेट, फिर महिला बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में खेल दी तूफानी पारी
AUS vs ENG, 1st T20I, इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला बल्लेबाज Tahlia McGrath ने तूफानी पारी खेली. ताहिला ने महज 49 गेंदों में 91 रन बना दिए.

Australia Women vs England Women, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 20 जनवरी को एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मेजबान टीम की जीत में ताहिला मैकग्रा (Tahlia McGrath) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 49 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के मदद से नाबाद 91 रन बनाए. इसके अलावा मैकग्रा ने गेंदबाजी के दौरान 3 शिकार भी किए.
Also Read:
- T20 World Cup 2023: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज मैक्ग्रा के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
- ऑस्ट्रेलिया के कई मंदिरों में तोड़फोड़ से भारतीय समुदाय के लोग नाराज, सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- लगातार काउंटी खेलने से इंग्लैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता : एरोन फिंच
डेनियल व्याट के दम इंग्लैंड बनाए 169 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम को टैमी बाउमोंट और डेनियल व्याट ने शानदार शुरुआत दिलाी. दोनों के बीच 10.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. बाउमोंट 30 रन बनाकर आउट हुईं.
इसके बाद व्याट ने नतालिया स्कीवर के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. व्याट ने 54 बॉल में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की जुटाए, जबकि स्कीवर ने टीम के खाते में 32 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओर से ताहिला ने सर्वाधिक 3 शिकार किए, जबकि अलावा किंग ने 1 विकेट अपने नाम किया.
What a victory 🔥
Australia chase down the target of 170 with nine wickets in hand and three overs remaining to go 1-0 up in the Women’s #Ashes multi-format series 👏 Tahlia McGrath top scores with an unbeaten 91! 📝: https://t.co/1eSjakmetJ pic.twitter.com/9kmW79mEWu — ICC (@ICC) January 20, 2022
ताहिला मैकग्रा ने खेली विस्फोटक पारी, 3 ओवर शेष रहते ऑस्ट्रेलिया की जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 26 के योग पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. एलिसे हेली 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थीं. यहां से कप्तान मैग लेनिंग ने ताहिला मैकग्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 144 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
ताहिला भले ही अपने शतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 3 ओर शेष रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. उनके अलावा लेनिंग ने 44 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए सोफी ने एकमात्र विकेट चटकाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें