
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Womens Ashes 2022, Australia Women vs England Women Only Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कैनबरा में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस रोमांचक मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स (Mel Jones) उस वक्त मुकाबले की कमेंट्री कर रही थीं. इसी बीच बारिश ने दखल दे दी. मैच रुका, तो फैंस मायूस हो गए. वहीं कुछ बच्चियां बोरियत दूर करने के लिए स्टेडियम में ही क्रिकेट खेलने लगे. बच्चियों के हाथ में टेनिस बॉल थी और बैट के नाम पर वह बोतल से गेंद को हिट करने लगीं. कई बार बच्चियां गेंद को उस छोटी सी बोतल से हिट करने से मिस भी कर गईं.
मेल जोन्स ने बच्चियों को इस तरह खेलते देखा, तो वह नए ‘कूकाबुरा बैट’ के साथ बच्चों के पास पहुंच गईं. उन्होंने बच्चों को ये बैट गिफ्ट किया, जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हो गए. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
What a beautiful moment 😍 @meljones_33 gifting a brand new @KookaburraCkt bat to these kids using a bottle during the rain delay 👏
#WomensAshes pic.twitter.com/Esz5mO068a — Fox Cricket (@FoxCricket) January 29, 2022
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी 337/9 रन पर घोषित कर दी. रशेल हेन्स ने 86, जबकि कप्तान मैग लैनिंग ने 93 रन की पारी खेली, जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली इनिंग में 297 रन पर सिमट गई. भले ही कप्तान हीदर नाइट ने 168 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन विपक्षी टीम 40 रन की लीड हासिल करने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 216/7 के स्कोर पर घोषित कर दी. बेथ मूनी ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि एलिस पैरी ने 41 रन टीम के खाते में जोड़े. इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला, लेकिन इसके सामने टीम लड़खड़ा गई. इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए और किसी तरह उसने अपना अंतिम विकेट बचा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें