Top Recommended Stories

IND vs WI- टीम इंडिया को एक और झटका, Axar Patel भी कोरोना वायरस से संक्रमित

इससे पहले बुधवार को 4 भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव पाए गए सभी खिलाड़ी पहले से ही क्वॉरंटीन में हैं.

Published: February 3, 2022 6:23 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs WI- टीम इंडिया को एक और झटका, Axar Patel भी कोरोना वायरस से संक्रमित
अक्षर पटेल @AFP

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. बुधवार को 4 भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी. लेकिन गुरुवार को लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) के भी इस वायरस से पीड़ित होने की खबर सामने आई है. इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले इस वायरस से संक्रमित होने वाले अक्षर 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

Also Read:

अक्षर से पहले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बीसीसीआई ने देर रात इन खिलाड़ियों के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए यह बताया था कि उसने टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को वनडे टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.

मयंक आज अहमदाबाद पहुंचकर तीन दिन के अनिवार्य क्वॉरंटीन में चले जाएंगे. हालांकि अक्षर के फिलहाल पीड़ित होने से टीम पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें फिटनेस कारणों के चलते इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया था. लेकिन गुजरात के इस लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है.

अक्षर पटेल ने फिलहाल भारतीय टीम के बबल में प्रवेश नहीं किया है क्योंकि वह टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और इसके चलते वह वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया के बायो बबल में एंट्री करेंगे. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट ने अक्षर के संक्रमित होने की जानकारी दी है.

भारतीय टीम के कैम्प में जिन 4 खिलाड़ियों को पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है.

ये सभी खिलाड़ी पहले से ही आइसोलेशन में हैं और जब तक इनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती और वे पूरी तरह इससे उबर नहीं जाते तब तक उन्हें टीम के बबल में शामिल होने नहीं दिया जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार यानी 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में शुरू होगी. सीरीज के सभी मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 6:23 PM IST