Top Recommended Stories

बांग्लादेश के बैटिंग कोच एशवेल प्रिंस ने इस्तीफा दिया, T20 वर्ल्ड कप तक था करार

बीसीबी ने जैमी सिडन्स को नया बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. इसके बाद ही 44 वर्षीय एशवेल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

Published: February 9, 2022 8:35 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

New Zealand vs Bangladesh 1st Test, Bangladesh Tour of New Zealand 2021-22, Bangladesh Cricket Team, Blackcaps, Cricket News, NZ vs Ban, Ebadot Hossain
Bangladesh Team

बांग्लादेश के बैटिंग कोच एशवेल प्रिंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह तत्काल प्रभाव से अपने इस पद से हट गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार को यह जानकारी दी. साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके प्रिंस ने पिछले साल ही बांग्लादेश के जिम्बाब्वे दौरे के समय बतौर बैटिंग कोच टीम से जुड़े थे. इसके बाद उनका करार इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया था.

Also Read:

इस तरह वह बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर नहीं जाएंगे. ‘क्रिकबज’ के अनुसार बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘उन्होंने (एशवेल) इस्तीफा दे दिया है और हमें उनका इस्तीफा मिल गया है.’

रिपोर्ट के अनुसार, ‘बीसीबी ने जैमी सिडन्स को नया बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. इसके बाद ही 44 वर्षीय एशवेल ने इस्तीफा देने की घोषणा की.’

वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन मार्च-अप्रैल में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे.

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन जलाल युनूस ने कहा, ‘शाकिब निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. हालांकि उन्होंने टेस्ट मैचों के लिये अपनी उपलब्धता के संबंध में कुछ नहीं कहा है. पर उन्होंने बताया है कि वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये उपलब्ध होंगे.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 8:35 PM IST