Top Recommended Stories

BBL 2021-22: 'नॉकआउट मुकाबले' में मजबूर हुई टीम, प्लेइंग इलेवन में 'असिस्टेंट कोच' को चुना

बिग बैश लीग के अहम मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स अपने असिस्टेंट कोच जे लैंटन (Jay Lenton) को प्लेइन इलेवन में शामिल करने को मजबूर हो गई. मुकाबले से ठीक पहले उनके विकेटकीपर जोश फिलिप (Josh Philippe) कोरोना संक्रमित पाए गए.

Published: January 26, 2022 8:15 PM IST

By India.com Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

BBL 2021-22: 'नॉकआउट मुकाबले' में मजबूर हुई टीम, प्लेइंग इलेवन में 'असिस्टेंट कोच' को चुना

Big Bash League 2021-22, Sydney Sixers vs Adelaide Strikers, Challenger: बिग बैश लीग में 26 जनवरी को ऐसा हुआ, जो शायद ही कभी फैंस ने इस लीग में देखा होगा. चैलेंजर्स मैच से ठीक पहले सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप (Josh Philippe) कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसने टीम की परेशानी बढ़ा दी. सिडनी इतने बड़े संकट में आ गई कि उसे अस्टिटेंट कोच को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ गया.

Also Read:

सिडनी सिक्सर्स ने असिस्टेंट कोच को प्लेइंग इलेवन में चुना

31 वर्षीय जे लैंटन (Jay Lenton) को इस मुकाबले में उतरना पड़ा, जिन्होंने सिडनी के लिए 5 मैच खेले थे. खराब प्रदर्शन के बाद लैंटन को असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम से जोड़ लिया गया था, लेकिन आज जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी, तो उन्होंने दस्ताने पहन लिए.

जे लैंटन ने खुद बताया कि मैच से कुछ घंटे पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, जिससे उनके होश उड़ गए. भले ही लैंटन ना तो विकेट के पीछे कोई शिकार कर सके और ना ही उनके बल्ले से कोई रन निकला, लेकिन टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली, जहां 28 जनवरी को उसका सामना पर्थ स्कॉर्चर से होगा.

जोनाथन वेल्स ने जड़ा अर्धशतक, एडिलेड ने बनाए 167 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए. टीम ने 21 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से इयान कॉकबेन ने जोनाथन वेल्स के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.

इयान ने 48 रन का पारी खेली, जबकि वेल्स 47 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे. इनके अलावा मैन रेनशॉ ने 36 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से सीन एबॉट को 3 सफलता हाथ लगी.

शतक से चूके हेडन केर, फाइनल में सिडनी सिक्सर्स 

इसके जवाब में सिडनी की ओर से हेडन केर ने नाबाद 98 रन बानए. उन्होंने 58 बॉल में 10 चौकों और 2 छक्कों जड़े. उनके अलावा सीन एबॉट ने 20 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विपक्षी टीम की ओर से हैरी कॉन्वे और हैनरी को 2-2 सफलता मिली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 8:15 PM IST