Top Recommended Stories

BBL 2022: बिग बैश लीग में डबल हैट्रिक, इस लेग स्पिनर ने रचा नया इतिहास

इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने अपनी 4 लगातार गेंदों पर 4 विकेट लेकर डबल हैट्रिक का कारनामा अपने नाम किया है.

Published: January 19, 2022 4:39 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

BBL 2022: बिग बैश लीग में डबल हैट्रिक, इस लेग स्पिनर ने रचा नया इतिहास
कैमरन बॉयस @RenegadesBBLTwitter

Double Hattrick in Big Bash League Cameron Boyce Creates History: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर कैमरन बॉयस (Cameron Boyce) ने नया इतिहास अपने नाम कर लिया. इस फिरकी गेंदबाज ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ डबल हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. बिग बैश लीग (BBL) में किसी गेंदबाज द्वारा ली गई यह पहली डबल हैट्रिक है. कैमरन मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे हैं वह लेग स्पिन गेंदबाज हैं और आज उन्होंने अपनी लगातार 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को आउट कर डबल हैट्रिक का यह कीर्तिमान अपने नाम किया.

Also Read:

बॉयस का आश्चर्यजनक प्रदर्शन थंडर की पारी के 7वें ओवर की अंतिम डिलीवरी से शुरू हुआ. उन्होंने थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट किया, इसके बाद 9वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटते हुए बॉयस ने पहली डिलीवरी पर जेसन को पवेलियन भेज दिया. बॉयस की अगली ही गेंद पर एलेक्स रॉस एलबीडब्ल्यू हो गए. हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने डैनियल सैम्स को आउट कर दिया.

बीबीएल ने ट्वीट किया, ‘बॉयस के चार विकेट लेने के बाद थंडर 8.3 ओवर में 80/0 से 85/4 पर पहुंच गया. हम भी यह विश्ववास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा होगा. मेलबर्न रेनेगेड्स और सिंडनी थंडर के बीच खेला गया मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 में 8 विकेट लेने वाले बॉयस ने इस जबल हैट्रिक के बाद अपना पांचवां विकेट भी पूरा किया. उन्होंने 4 ओवरों में 5 विकेट लेकर 21 रन दिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया.

(इनपुट: आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 4:39 PM IST