
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सालाना कांट्रैक्ट लिस्ट में सीनियर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का डिमोट होना तय है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के लिए क्रिकेटर्स की सालाना अनुबंध की सूची तैयार कर ली है. ड्राफ्ट के मुताबिक पुजारा-रहाणे को ए की जगह बी श्रेणी में स्थान दिया जाएगा है. इसी तर्ज पर खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर तेज गेंदबाज ईशान शर्मा (Ishan Sharma) को भी बी श्रेणी में डिमोट किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को शानदार प्रदर्शन के लिए सी श्रेणी से बी या ए में प्रामेट किया जा सकता है. अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन भी पिछले साल शानदार रहा. जिसे देखते हुए उन्हें सी से बी श्रेणी में रखा जा सकता है. बीसीसीआई उमेश को सी श्रेणी में भेज सकती है. बीते साल शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इसका इनाम दूसरी श्रेणी में प्रमोशन के रूप में मिल सकता है.
बीसीसीआई ने अपने क्रिकेटर्स को चार श्रेणी में बांटा है. ए + श्रेणी में आने वाले क्रिकेटर्स को सालाना अनुबंध के तौर पर सात करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह ए श्रेणी के क्रिकेटर्स को पांच और बी श्रेणी में तीन और सी में एक करोड़ रुपये सालाना देने की परंपरा है.
खबर के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस साल भी ए + श्रेणी में रहेंगे. ए श्रेणी में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रिषभ पंत और मोहम्मद शमी को रखा गया है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अखबार को बताया, “टी20 विश्व कप 2021 के बाद ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया था. जल्द ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना होगा. नए क्रिकेटर्स के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”