
दो मार्च को होगी BCCI की वर्चुअल मीटिंग, महिला टी20-सीके नायडू ट्रॉफी सहित 14 मुद्दों पर होगी बात
बीसीसीआई के एजेंडे में बायजू एप के साथ खत्म हो रहे करार को आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत से लेकर विश्व कप 2023 आयोजन की तैयारियां भी शामिल हैं.

BCCI Meeting: भारत में घटते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बीसीसीआई नए सिरे से घरेलू टूर्नामेंट से जुड़े आयोजनों को करने पर विचार कर रही है. अगले महीने दो मार्च को सौरव गांगुली की अध्यक्षता में बीसीसीआई की वर्चुअल बैठक होने जा रही है, जिसका मूल मकसद सीके नायडु ट्रॉफी को आयोजित करना है. इसके अलावा भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के प्लान के साथ-साथ बीसीसीआई महिला टी20 क्रिकेट के आयोजन पर भी इस मीटिंग के दौरान चर्चा करेगी.
Also Read:
बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण बीसीसीआई को जनवरी में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के मैचों को स्थगित करना पड़ा था. हालांकि बाद में 17 फरवरी से इनका आयोजन हुआ. अब बीसीसीआई की योजना अंडर-25 क्रिकेटरों के लिये सीके नायडू ट्रॉफी के साथ-साथ महिलाओं का सीनियर टी20 टूर्नामेंट आयोजित करने की है.
बैठक के 14 सूत्रीय एजेंडा में इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन पर फैसला करना शामिल है क्योंकि देश में अब कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार आ गया है.
एजेंडा की एक प्रति पीटीआई के पास भी है जिसमें वनडे विश्व कप 2023 के लिये एलओसी का गठन भी शामिल है. पिछले साल महामारी के कारण भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन बीसीसीआई अगले साल आईसीसी की एक अन्य प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये तैयार है.
पिछले महीने धीरज मल्होत्रा के त्यागपत्र दिये जाने के बाद महाप्रबंधक खेल विकास की नियुक्ति पर भी फैसला किया जाएगा. बाइजू का भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा और इस पर भी चर्चा होने की संभावना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के मैचों के आवंटन पर भी फैसला किया जाएगा.
इसके अलावा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंधों की पुष्टि की जाएगी और बीसीसीआई की अपनी तरह की पहली यौन उत्पीड़न नीति को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी. राज्य संघों के लिये मेजबानी शुल्क में वृद्धि और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान प्रमुख की नियुक्ति भी एजेंडे में शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें