
जय शाह ने पीसीबी के प्रस्ताव पर तोड़ी चुप्पी, चार देशों के बीच टी20 सीरीज कराना चाहता है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले ही केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. ऐसे में चार देशों वाली टी20 सीरीज में भारत का हिस्सा बनना मुश्किल नजर आता है.

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) चार प्रमुख देशों के बीच टी20 सीरीज कराने का प्रस्ताव रख चुके हैं, जिसमें भारत के अलावा एशेज खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को जगह देने का प्रस्ताव रखा गया है. भारत पहले ही पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से दूरी बनाए रखता है. ऐसे में क्या पीसीबी के चार देशों वाली इस थ्योरी पर बीसीसीआई (BCCI) हामी भरेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस विषय पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.
Also Read:
विदेशी न्यूज एजेंसी रायटर्स से बातचीत के दौरान इस बाबत सवाल पूछा गया. जय शाह (Jay Shah) का फोकस मूल रूप से 4 देशों की सीरीज से ज्यादा क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर लेकर जाने पर है. उन्होंने कहा, “आईपीएल की विंडे बढ़ती जा रही है. हर साल आईसीसी के टूर्नामेंट भी हो रहे हैं. हमारी वरीयता अपने घर पर क्रिकेट को सुरक्षित रखने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने की है. मैं क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहता हूं. ऐसा करने से हमें खेल को बढ़ाने में मदद मिलेगी. खेल का विस्तार एक चुनौती है जिसका हम सामना कर रहे हैं. किसी शॉर्ट-टर्म लाभ की तुलना में हमें खेल के विस्तार पर फोकस करना होगा.”
भारत की टीम केवल आईसीसी के टूर्नामेंट के दौरान ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलती है. इसके अलावा एशिया कप के दौरान भी इन दोनों देशों का आमना-सामना होता है. पीसीबी का कहना है कि फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट देखना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई कई मौकों पर साफ कर चुका है कि भारत सरकार की अनुमति के बिना वो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें