
Video: फील्डर ने एक ही थ्रो में बिखेरे 'दोनों छोर के स्टंप्स', अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए Andre Russell
Bangladesh Premier League 2022 के दूसरे मैच में आंद्रे रसेल जिस तरह से रन आउट हुए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रिकेट इतिहास में फैंस ने शायद ही कभी ऐसा रन आउट देखा हो...

Bangladesh Premier League 2022, Khulna Tigers vs Minister Group Dhaka, 2nd Match: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत 21 जनवरी से हो चुकी है. सीजन का दूसरा मैच खुलना टाइगर्स और मिनिस्टर ग्रुप ढाका (KLT vs MGD) के बीच खेला गया, जिसमें टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत की. इस मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) बल्ले से कोई चमक नहीं बिखेर सके. रसेल महज 7 रन पर आउट हो गए, लेकिन इसमें पूरी तरह से उनकी गलती थी, जिसे फैंस शायद ही माफ करें.
Also Read:
- Bride Groom Video: सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के कमरे में घुस गए घरवाले, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: शेरनी के बाड़े में पुचकारने पहुंच गया शख्स, मगर जो हुआ जान ही अटक गई- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: मंडप में दूल्हे ने कह दी ऐसी बात शरमा कर रह गई दुल्हन, आगे जो हुआ सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
बाल-बाल बचे महमुदुल्लाह
ढाका की पारी के 14.6 ओवर में आंद्रे रसेल ने थिसारा परेरा (Thisara Perera) की गेंद पर सिंगल निकालने की कोशिश की. थर्ड मैन पर खड़े महेदी हसन (Mahedi Hasan) ने गेंद को स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स की ओर फेंका. गेंद ने स्टंप्स को हिट कर दिया, लेकिन तब तक महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने क्रीज को बल्ले से छू लिया था.
एक थ्रो में बिखर गए दोनों छोर के स्टंप
नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ रहे आंद्रे रसेल का ध्यान गेंद पर नहीं था. रसेल को लगा कि उस छोर पर बल्लेबाज सुरक्षित है, लेकिन गेंद स्ट्राइकर एंड पर मौजूद स्टंप से टकराकर सीधे उनकी दिशा में मौजूद स्टंप्स से टकरा गई, जिसके साथ रसेल ने अपना ही विकेट गंवा दिया.
WHAT A BIZARRE RUN OUT! 😱
📺 Watch the #BPL2022 match live on #FanCode 👉 https://t.co/wPDmICv8cM#BPLonFanCode pic.twitter.com/O43gKKfLSi — FanCode (@FanCode) January 21, 2022
तमीम इकबाल का अर्धशतक, ढाका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ढाका ने 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए. टीम के लिए तमीम इकबाल ने 50, जबकि मोहम्मद शहजाद ने 42 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से कमरूल इस्लाम ने तीन विकेट अपने नाम किए.
रॉनी तालुकदार ने खेली विस्फोटक पारी, 1 ओवर शेष रहते टाइगर्स की जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी टाइगर्स को 8 के स्कोर पर हसन (2) के रूप में झटका लग चुका था. इसके बाद आंद्रे फ्लेचर ने रॉनी तालुकदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया. तालुकदार ने 42 गेंदों में 61, जबकि आंद्रे फ्लेचर ने 45 रन बनाए, जबकि थिसारा परेरा ने 36 रन बनाकर टीम को 6 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई. ढाका की तरफ से आंद्रे रसेल और इबादत हुसैन ने 2-2 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें