Top Recommended Stories

धाकड़ बल्लेबाज Brendan Taylor पर लगा साढ़े 3 साल का बैन!

जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) पर आईसीसी ने साढ़े 3 साल का बैन लगा दिया है, जिससे उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा.

Updated: January 28, 2022 8:15 PM IST

By Rajender Gusain | Edited by Rajender Gusain

brendan taylor
ब्रैंडन टेलर ने 205 वनडे मुकाबलों में 6684 रन बनाए हैं. (PC- Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) पर भ्रष्टाचार के आरोप में साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईसीसी एंटी-करप्शन कोड के चार आरोपों का उल्लंघन स्वीकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने एंटी-डोपिंग कोड के आरोप को स्वीकार किया है. आईसीसी ने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने के चार आरोपों और आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के एक आरोप को स्वीकार करने के बाद साढ़े तीन साल के लिये सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.’’

Also Read:

आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत साढ़े तीन साल के प्रतिबंध के साथ ही एक महीने का निलंबन चलेगा. टेलर 28 जुलाई 2025 के बाद खेल से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र होंगे.’’

क्या था पूरा मामला

ब्रैंडन टेलर ने 24 जनवरी को खुलासा किया था कि एक भारतीय व्यवसायी के साथ बैठक के दौरान ‘मूर्खतापूर्वक’ कोकीन लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया था. टेलर ने कहा था कि उन्हें भारतीय व्यवसायी द्वारा 2019 में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के कारण कई साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.

टेलर ने दावा किया था कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक’ दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिये आमंत्रित किया था. उन्होंने व्यवासायी के नाम का खुलासा किये बिना कहा था कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गयी थी.

ब्रैंडन टेलर के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ब्रैंडन टेलर ने 34 टेस्ट मैचों की 68 पारियों में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2320 रन बनाए हैं. वहीं 205 वनडे मुकाबलों में ये बल्लेबाज 6684 रन बना चुके हैं, जिसमें 11 सेंचुरी और 39 फिफ्टी शामिल है. ब्रैंडन टेलर ने 45 टी20 मुकाबलों में 934 रन बनाए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 6:52 PM IST

Updated Date: January 28, 2022 8:15 PM IST