Top Recommended Stories

Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane के समर्थन में आए Sourav Ganguly, दिया यह बयान

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाकर खुद को फिर से साबित करेंगे. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है: Sourav Ganguly

Published: February 3, 2022 5:19 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane के समर्थन में आए Sourav Ganguly, दिया यह बयान
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा @BCCITwitter

टेस्ट क्रिकेट में दो दिग्गज विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय संघर्ष करते दिख रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी ये दोनों बल्लेबाज 6 पारियों में क्रमश: 136 और 135 रन ही बना पाए. भारत 3 टेस्ट की यह सीरीज 1-2 से हार गया. इन दोनों बल्लेबाजों की खूब आलोचनाएं भी हो रही हैं. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उम्मीद जताई है कि दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलकर खूब रन बनाएंगे.

Also Read:

दोनों पर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने का दबाव होने के कारण रणजी ट्रॉफी की बहाली श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से ठीक पहले हुई है. दोनों बल्लेबाज इस प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में रन बनाकर अपनी वापसी का रास्ता अख्तियार करना चाहेंगे.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा, ‘हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उम्मीद है वे रणजी ट्रॉफी में वापस आएंगे और बहुत सारे रन बनाएंगे, जो मुझे यकीन है कि वे करेंगे. इसमें मुझे कोई समस्या नहीं दिख रही है.’

भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा, ‘रणजी ट्रॉफी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हम सभी ने टूर्नामेंट खेला है. इसलिए, वे भी वहां वापस जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने अतीत में टूर्नामेंट खेला है, जब वे केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं थे. इसलिए, यह कोई समस्या नहीं होगी.’

गांगुली ने स्वीकार किया कि 2021/22 सीजन में होने वाली रणजी ट्रॉफी को कराना चुनौती थी, क्योंकि तीसरी लहर ने इसे 13 जनवरी से स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, हम रणजी ट्रॉफी के एक साल से चूक गए. यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम हमेशा इसे आयोजित करना चाहते थे. लेकिन दुनिया ने पिछले दो सालों में जो देखा है, मुझे नहीं लगता कि यह किसी के जीवनकाल में हुआ है.’

(इनपुट: आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 5:19 PM IST