
Ashes में इंग्लैंड की हार कोच Chris Silverwood पर पड़ी भारी, देना पड़ा इस्तीफा
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शर्मनाक 4-0 से हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पहले वह टीम का कोच बने रहने की उम्मीद जता रहे थे.

एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद ही यह अटकलें तेज हो गई थीं कि कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को इंग्लैंड का चीफ कोच का पद छोड़ना होगा. लेकिन वह लगातार यह कह रहे थे कि उन्होंने टीम के साथ अच्छा काम किया है और वह कोच पद पर बने रहना चाहते हैं. लेकिन ऐसा हो न सका और आखिरकार उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया. इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स (Ashley Giles) ने भी पद छोड़ दिया था.
Also Read:
सिल्वरवुड ने कहा, ‘पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे. मैंने टीम के साथ अपने समय का पूरा मजा लिया. मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं. अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और करियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा.’ इंग्लैंड को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इससे पहले टीम की अंतरिक कोच की नियुक्ति की जाएगी. एश्ले जाइल्स के पद छोड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर एंड्र्यू स्ट्रॉस ने यह जिम्मेदारी संभाली है और वे ही अंतरिम कोच की नियुक्ति करेंगे.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ‘क्रिस ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया.’
उन्होंने कहा, ‘क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर पहुंची. टेस्ट टीम ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में जीत दर्ज की. उनके योगदान के लिए आभार.’
बता दें सिल्वरवुड साल 2018 में इंग्लैंड की टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े थे. इसके बाद साल 2019 में ट्रेविस बेलिस के पद छोड़ने के बाद उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें