Top Recommended Stories

CSK vs KKR IPL 2022: धोनी की फिफ्टी से फैन्‍स खुश ! जाफर ने कर दिया ट्रोल, ‘मैंने बस पहलवानी छोड़ी है…’

धोनी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं. ऐसे में वो केवल आईपीएल के दौरान ही प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं.

Updated: March 26, 2022 10:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

MS Dhoni Wasim Jaffer Twitter
MS Dhoni with Wasim Jaffer @ Twitter

कप्‍तानी छोड़ने के बाद शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Fifty) पहली बार आईपीएल (IPL 2022) में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए एक विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आए. इस सीजन के पहले ही मैच में माही ने (CSK vs KKR) कमाल कर दिया. मुश्किल में फंसी चेन्‍नई की टीम को बाहर निकालने के लिए धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन की नाबाद पारी खेली. अपने अर्धशतक के दौरान धोनी ने सात चौके और एक छक्‍का भी लगाया. लंबे समय बाद प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में लौट रहे पूर्व कप्‍तान से ये किसी ने भी उम्‍मीद नहीं की होगी कि वो वापसी के साथ इस कदर फॉर्म में नजर आएंगे. यही वजह है कि धोनी की सोशल मीडिया पर फैन्‍स जमकर तारीफ कर रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने ही अंदाज में धोनी को ट्रोल किया.

Also Read:

जाफर ने सलमान खान की फिल्‍म सुलतान का एक मीम शेयर किया. इसमें सलमान खान की फोटो के साथ लिखा है “मैंने पहलवानी छोड़ी है, लड़ना नहीं भूला.” जाफर का इशारा धोनी द्वारा कप्‍तान छोड़ने और लंबे समय बाद वापसी पर था. रवींद्र जडेजा को टीम का कप्‍तान बनाने के लिए उन्‍होंने नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी छोड़ दी है. एक बल्‍लेबाज के रूप में वो अभी भी खेल रहे हैं. वो आखिरी बार अक्‍टूबर 2021 के दौरान प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में आईपीएल के दौरान ही नजर आए थे. लंबे समय बाद फिर क्रिकेट के मैदान पूरी फिटनेस के साथ उतरे धोनी पूरी तरह लय में नजर आए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें