
DC vs KKR, IPL 2022 : कुलदीप यादव के कमाल के बाद वार्नर की पारी से दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया
Indian Premier League 2022, DC vs KKR Live Score Updates : आईपीएल 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

LIVE Indian Premier League 2022, DC vs KKR Live Score Updates : आईपीएल 2022 में चौथा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव के कमाल और मुस्ताफिजुर रहमान की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से जीत की राह पकड़ी.
Also Read:
बाएं हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया. इससे केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन के बावजूद नौ विकेट पर 146 रन बनाए.
दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसके आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं. केकेआर की ये लगातार पांचवीं हार है. उसके नौ मैचों में छह अंक हैं.
दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर (26 गेंदों पर 42 रन, आठ चौके), रोवमैन पॉवेल (16 गेंदों पर नाबाद 33, एक चौका, तीन छक्के), अक्षर पटेल (24) और ललित यादव (22) ने उपयोगी योगदान दिया. केकेआर के लिये उमेश यादव ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली.
नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी की बदौलर खराब बल्लेबाजी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 41वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 146/9 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई.
दिल्ली की ओर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ, जिसकी अगुवाई कुलदीप यादव ने की. यादव ने तीन ओवरों में मात्र 14 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा चेतन सकारिया और अक्षर पटेल ने एक-एक सफलताएं हासिल की.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में कोलकाता टीम दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. दिल्ली कैपिटल्स टीम में दो बदलाव है- खलील अहमद और सरफराज खान की जगह शॉन मार्श और चेतन सकारिया को मौका मिला है. वहीं कोलकाता टीम में तीन बदलाव हैं- एरोन फिंच, हर्षित राणा और बाबा इंदरजीत को मौका मिला है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
Delhi Capitals Squad: रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, मिशेल मार्श, मनदीप सिंह, श्रीकर भरत, टिम सेफर्ट, लुंगी एनगिडी, अश्विन हेब्बर, प्रवीण दुबे, एनरिक नॉर्टजे, कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल
Kolkata Knight Riders Squad: सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, आरोन फिंच, मोहम्मद नबी, पैट कमिंस , शेल्डन जैक्सन, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, हर्षित राणा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें