Top Recommended Stories

टाइम-आउट पर रिषभ पंत ने मेरे लिए भिजवाया था खास संदेश, ललित यादव बोले- प्रदर्शन का श्रेय कप्‍तान को

ललित यादव ने मैच में 48 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीन ली. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 104 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे.

Updated: March 28, 2022 5:23 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Lalit Yadav Rishabh Pant Twitter
Lalit Yadav, Rishabh Pant @ Twitter

मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान दिल्‍ली के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज ललित यादव (Lalit Yadav) नायक बनकर उभरे. ललित ने मैच के दौरान नाबाद 48 रन बनाए और साथी बल्‍लेबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) के साथ 75 रन की अजेय साझेदारी भी बनाई. अक्षर के बल्‍ले से भी 38 रन निकले. मैच के बाद ललित ने अपने इस मैच विनिंग प्रदर्शन का श्रेय कप्‍तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर का दिया. दिल्‍ली ने 71 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. 104 रन तक पहुंचते-पहुंचते शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का विकेट गंवाने के साथ ही दिल्‍ली की मैच में हार लगभग पक्‍की हो गई थी.

Also Read:

ललित यादव (Lalit Yadav) ने कहा, ‘‘जब क्रीज पर दूसरे छोर पर अक्षर होता है तो मैं बहुत सहज महसूस करता हूं. वह मेरे खेल को जानता है और यह भी जानता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर सकता हूं. हम दोनों ने तय किया था कि विकेट बचाने हैं. हम जानते थे कि अगर हम खेलते रहेंगे तो आखिरी ओवर से पहले मैच ज़रूर जीत लेंगे.’’

खेल के बीच में कप्तान पंत ने भी अपने बल्लेबाजों को केवल अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी. ललित  (Lalit Yadav) ने कहा, ‘‘दूसरे टाईम-आउट में रिषभ ने मुझे सुझाव दिया कि मैं अपने दिल की सुनूं और खेल को गहराई से समझूं. मैंने उनकी सलाह पर ध्यान दिया और ज़्यादा कुछ नहीं सोचा.’’

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में ईशान किशन की 81 और रोहित शर्मा की 41 रन की पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. दिल्‍ली ने 10 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें