
भरे स्टेडियम किया था प्रपोज, अब इस लड़की से दीपक चाहर करने जा रहे हैं शादी
दीपक चाहर की शादी बुधवार को ताज नगरी आगरा में है। चाहर का परिवार आज आगरा पहुंच गया है।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दीपक की शादी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) से बुधवार को होगी. दीपक का परिवार आज ताज नगरी आगरा पहुंच गया है. जया आगरा की ही रहने वाली है. आज मेहंदी व हल्दी की रस्में होंगी. जिसके बाद बुधवार को शादी होगी. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का शादी में पहुंचना तय है. धोनी की टीम चेन्नई से ही दीपक ने आईपीएल (IPL 2022) में डेब्यू किया था. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि उनके आगरा पहुंचने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
Also Read:
बता दें कि शादी के लिए दीपक ने आईपीएल खत्म होने का इंतजार किया। ऐसे में क्रिकेट जगत से बड़े सितारों का शादी में पहुंचना तय है। जया टीवी स्टार सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है. दीपक और जया की मुलाकात करीब एक साल पहले मुंबई में एक म्यूचुअल फ्रेंड के माध्यम से हुई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई. दीपक ने बीते साल यूएई में आईपीएल मैच के बाद जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. कैमरे के सामने दीपक ने जया को अंगूठी पहनाई थी.
दीपक चाहर चोट के चलते फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं. आईपीएल 2022 में वो चोट के चलते ही नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि चेन्नई की टीम को को इस सीजन नौवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा. उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल के अंतिम दौर तक वो सीएसके में वापसी कर लेंगे लेकिन एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया के दौरान वो एक बार फिर चोटिल हो गए. यही वजह है कि अगले कुछ महीने अब उनका भारतीय टीम में वापसी कर पाना भी मुश्किल है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें