
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फेरबदल, दिग्गज खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
डेसमंड हैंस वेस्टइंडीज के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. हैंस ने 1978 से 1994 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 238 वनडे और 116 टेस्ट खेलकर 7487 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) ने बड़ा बदलाव किया है. महानतम बल्लेबाज डेसमंड हैंस (Desmond Haynes) को पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ हैंस इस पर पद रोजर हार्पर (Roger Harper) की जगह लेंगे और जून 2024 तक यह पद संभालेंगे. इस दौरान दो टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है.
Also Read:
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जारी किया बयान
डेसमंड हैंस ने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘चयनकर्ता की हमारी क्रिकेट व्यवस्था में बड़ी भूमिका है और मैं इस पद पर नियुक्त होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैंने हमेशा से कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की हरसंभव सहायता करूंगा और यह उसका मौका है. मैं निष्पक्ष और पेशेवर ढंग से अपने काम को अंजाम दूंगा.’’
“I would like to thank President Skerritt and the CWI Board of Directors for giving me the opportunity to serve West Indies cricket once again.” – The Most Hon. Dr. Desmond Haynes
— Windies Cricket (@windiescricket) January 6, 2022
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘‘क्रिकेट का उनका अनुभव और ज्ञान अद्वितीय है. मुझे यकीन है कि वह इस काम के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं.’’
डेसमंड हैंस के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर
डेसमंड हैंस ने 1978 से 1994 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 238 वनडे और 116 टेस्ट खेले हैं. हैंस ने टेस्ट फॉर्मेट में 18 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 7487 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 57 फिफ्टी और 17 सेंचुरी की मदद से 8648 रन जोड़े.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें