Top Recommended Stories

Stuart Broad और James Anderson के टेस्ट टीम से बाहर होने से क्यों खुश हैं Michael Vaughan

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने अपनी तीन टेस्ट की सीरीज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी तो माइकल वॉन ने इस पर खुशी जाहिर की है.

Published: February 9, 2022 4:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Stuart Broad और James Anderson के टेस्ट टीम से बाहर होने से क्यों खुश हैं Michael Vaughan
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन. (PC - Twitter)

एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड ने अपने दो दिग्गज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है. दोनों गेंदबाज इंग्लैंड के लिए कुल मिलाकर करीब 1200 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन लगता है कि इंग्लैंड ने अब इनसे अलग होकर ही आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में टेस्ट टीम की घोषणा की है.

Also Read:

माइकल वॉन (Michael Vaughan) को लगता है कि एक ऐसी टेस्ट टीम बनाने की कोशिश हो रही है, जो स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना आगे बढ़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए अनुभवी तेज गेंदबाजों को शामिल नहीं करने से खुश हैं.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. लेकिन इस टीम से इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों को बाहर रखा गया है.

वॉन ने बुधवार को द टेलीग्राफ में लिखा, ‘इंग्लैंड एक नई संस्कृति का निर्माण करना चाहता है. यही कारण है कि उन्होंने जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में न शामिल करने का बड़ा फैसला लिया. वे ब्रॉड और एंडरसन से दूर एक संस्कृति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वे अच्छे लोग नहीं हैं, लेकिन आपको कभी-कभी आगे बढ़ने की जरूरत होती है.’

ब्रॉड और एंडरसन को बाहर करने पर अपने विचार के बारे में वॉन ने टिप्पणी की, ‘यह टीम को एक मजबूत संदेश देता है. मैं इस चयन से काफी खुश हूं. उन्हें स्पष्ट रूप से लगता है कि उन्हें इस जोड़ी से दूर जाने की जरूरत है. यही संदेश है कि जो रूट (Joe Root) ब्रॉड और एंडरसन के बिना एक नई टीम बनाना चाहते हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 4:14 PM IST