
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही इंग्लैंड की टीम मैच के पहले ही दिन सिर्फ 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उसके लिए स्थिति बेहद शर्मानाक थी, जब 53 रन पर उसने अपने 6 विकेट गंवा दिए. सिर्फ 90 के स्कोर पर उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि नंबर 10 पर जैक लीच (41*) और नंबर 11 पर उतरे साकिब महमूद (49*) ने बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को 200 का आंकड़ा पार करा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 90 रन की साझेदारी निभाई.
महमूद 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में जब 10वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच का साथ देने के लिए क्रीज पर उतरे तब इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 114 रन था. इन दोनों ने इसके बाद 36.2 ओवर तक बल्लेबाजी की और पिछले आठ वर्षों में इंग्लैंड की तरफ से आखिरी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की.
इस पारी में टीम की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 24 रन की थी, जो 9वें विकेट के लिए निभाई गई. इससे इंग्लैंड शर्मसार होने से बच गया. अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे और पहली बार बल्लेबाजी कर रहे महमूद ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 49 रन बनाए. वह जब दिन की केवल दो गेंद बची थी तब कामचलाऊ गेंदबाज जरमाइन ब्लैकवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए.
महमूद ने 118 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाए. लीच 141 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. इन दोनों के अलवा सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (31) और निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस वोक्स (25) और क्रेग ओवरटन (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे. इनके प्रयास से ही इंग्लैंड सात विकेट पर 67 रन के स्कोर से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाले वेस्टइंडीज की तरफ से जाडेन सील्स ने 3, जबकि केमार रोच, काइल मायर्स और अलजारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए.
(इनपुट: एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें