Top Recommended Stories

Moeen Ali Test Retirement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड को दिसंबर में एशेज सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है और इस सीरीज से पहले ही मोईन का संन्यास का फैसला हैरान करने वाला है.

Updated: September 27, 2021 1:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Moeen Ali Test Retirement: इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
मोईन अली @ICCTwitter

Moeen Ali Retires From Test Cricket Just Before Ashes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ब्रिटिश मीडिया में रविवार से ही ये खबरें चल रही थीं कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लाल गेंद के फॉर्मेट से संन्यास का मन बना लिया है और उन्होंने इसकी सूचना टीम के चीफ कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) और कप्तान जो रूट (Joe Root) को पहले ही दे दी थी. मोईन ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को विस्तार देने के मकसद से यह कदम उठाया है. हालांकि अगले दो महीनों बाद ही एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) की शुरुआत होनी है और इतनी महत्वपूर्ण सीरीज से पहले मोईन का यह फैसला चौंकाने वाला है.

Also Read:

सोमवार को अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 34 वर्षीय इस ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ने साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लाल गेंद के इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 64 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 28.29 के औसत से 2914 रन हैं, जबकि उन्होंने 36.66 और औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं.

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में मोईन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं अभी 34 साल का हूं और मैं इतना लंबा क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जितना मैं खेल सकूं और मैं अपनी क्रिकेट एन्जॉय करना चाहता हूं.’

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट शानदार है, जब आपका दिन अच्छा होता है तब यह किसी भी अन्य फॉर्मेट से कहीं बेहतर होता है.’ मोईन अली ने कहा कि वह और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन वर्क लोड बढ़ रहा था और ऐसे में उन्होंने अपने सीमित ओवरों की क्रिकेट पर फोकस बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया.

मोईन हाल ही भारत के खिलाफ इंग्लैंड में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. इससे पहले वह 2019 एशेज सीरीज में खेले थे और तब से टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिला था.

खबरों के अनुसार लंबे समय तक परिवार से दूर रहने में वह सहज नहीं हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से कोरोना प्रोटोकॉल साझा किए जाने से पहले ही मन बना लिया था. वह फिलहाल यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.