
IPL 2022: IPL के आखिरी दिनों में लीग छोड़ देंगे इंग्लिश खिलाड़ी, यह है बड़ी वजह
इस बार जब आईपीएल अपने आखिरी स्टेज में होगा तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी लीग खत्म होने से पहले ही स्वदेश लौट जाएंगे. ECB उन्हें टेस्ट क्रिकेट की तैयारियों के लिए घर बुलाने की योजना बना चुका है.

आईपीएल के 15वें सीजन का मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की बेंगलुरू में मेगा नीलामी होगी. इस नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों पर बरसने वाले पैसे पर कुछ ब्रेक लग सकता हैं. दरअसल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह साफ कर दिया है कि वह इस सीजन आईपीएल में अपने उन खिलाड़ियों को अंत तक खेलने की इजाजत नहीं देगा, जो टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के अंतिम दिनों में स्वदेश लौट आएंगे ताकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए खुद को तैयार कर सकें.
Also Read:
ऐसे में लीग की फ्रैंचाइजियां इंग्लैंड के टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों पर सीमित मात्रा में ही धन लुटाना पसंद करेंगी. इस बार इस लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसके 2 महीने से कुछ ज्यादा समय तक चलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस सीजन यह 27 मार्च से शुरू होगी. इंग्लैंड की टीम को 2 जून से अपने घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में आईपीएल जब अपने फाइनल स्टेज पर होगा तो इंग्लैंड के खिलाड़ी इस लीग से वापस लौटने लगेंगे.
दरअसल इंग्लैंड टीम इस बार एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां वह 5 टेस्ट की सीरीज 4-0 से हारकर लौटी है. इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर इसके लिए आईपीएल और द हंड्रेड जैसी लीग क्रिकेट को जिम्मेदार मान रहे हैं. उनका मानना है कि उनके स्टार टेस्ट खिलाड़ी ताबड़तोड़ क्रिकेट के फॉर्मेट में लगातार खेलने के कारण लाल गेंद के फॉर्मेट में सही तालमेल नहीं बिठा पाए हैं.
आईपीएल के इस सीजन के लिए 22 खिलाड़ियों ने आईपीएल की मेगा ऑक्शन के लिए अपने नाम दिए हैं. इसमें टेस्ट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), ऑली पोप (Ollie Pope), सैम करन (Sam Curran), मार्क वुड (Mark Wood) और डेविड मलान का नाम शामिल है. इसके अलावा जोस बटलर (Jos Buttler) और मोईन अली (Moeen Ali) को राजस्थान और चेन्नई की टीमों ने पहले ही रिटेन किया है. हालांकि मोईन अली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में उनके लिए तो चिंता की कोई बात नहीं है.
लेकिन बाकी खिलाड़ियों की उपलब्धता का लीग की सभी फ्रैंचाइजियों क ख्याल रखना होगा. जॉनी बेयरस्टो और सैम करन इस लीग में स्थापित खिलाड़ियों के तौर पर जाने जाते हैं, जबकि डेविड मलान भी टी20 क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. अब देखने वाली बात होगी कि लीग की फ्रैंचाइजियां ईसीबी के इस फैसले पर क्या रुख अपनाती हैं क्या वे निडर होकर इंग्लिश खिलाड़ियों पर धन लुटाएंगी या फिर वे एक सीमा तक ही इन खिलाड़ियों पर दाव लगाना चाहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें