ENG vs IND 1st Test, Day 2: James Anderson हैट्रिक से चूके, Virat Kohli 'गोल्डन डक' पर आउट, इंग्लैंड के पास मामूली लीड

England vs India 1st Test, Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसके शुरुआती मुकाबले में जेम्स एंडरसन हैट्रिक से चूक गए.

Updated: August 5, 2021 11:32 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

James Anderson, England pacer James Anderson, James Anderson vs Virat Kohli, James Anderson news, James Anderson injury update, James Anderson latest updates, Former England captain Nasser Hussain, Nasser Hussain news, Nasser Hussain latest updates, India vs England, India's tour of England 2021, India vs England 4th Test, India vs England Oval Test
James Anderson returned with figures of 1 for 79 after bowling 33 overs on an Oval pitch that had little to offer for the seamers. (PC- Twitter)

England vs India 1st Test, Day 2: भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में पहला टेस्ट मैच जारी है, जिसके दूसरे दिन का बड़ा हिस्सा बारिश में धुल गया. टीम इंडिया ने स्टंप्स तक तक 4 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं. ऐसे में अब यहां से मेजबान इंग्लैंड के पास सिर्फ 58 रन की लीड शेष रह गई है. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैट्रिक से भी चूके.

इंग्लैंड पहली पारी में महज 183 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में भारत को सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई.

रोहित शर्मा 36 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. भारत उस वक्त तक मजबूत स्थिति में था, लेकिन जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में मेजबान टीम की वापसी करवा दी. टीम इंडिया की पारी के 41वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने यह कारनामा किया.

एंडरसन ने दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया. इसके बाद अगली ही बॉल पर उन्होंने कप्तान विराट कोहली (0) को भी चलता कर दिया. यह कोहली की मैच में पहली ही गेंद थी, जिस पर वह बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए.

भारत ने 112 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल ने लगातार मोर्चा संभाले रखा. हालांकि दूसरे सत्र में बारिश ने मैच को रोक दिया, जिसके बाद आज खेल फिर से शुरू नहीं हो सका. दिन की समाप्ति तक केएल राहुल 57 रन बनाकर नाबाद है, जबकि रिषभ पंत 7 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन 2, जबकि ओले पोप 1 शिकार किए हैं.

बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 65.4 ओवर में सिमट गई थी. मेजबान टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4, जबि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.