
England vs India, 3rd Test: 'बार्मी आर्मी' ने उड़ाया Virat Kohli का मजाक, पवेलियन लौटते वक्त की ऐसी हरकत, देखें Video
England vs India, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान 'बार्मी आर्मी' ने उनका मजाक उड़ाया.

England vs India, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स (Leeds) में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप रहे. दूसरे सेशन में ही टीम इंडिया महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई, जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा. इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी कुछ खास नहीं कर सके. कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हो गए.
Also Read:
विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने टेस्ट फॉर्मेट में 7वीं बार आउट किया. इसी के साथ इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज कोहली को लंबे प्रारूप में सर्वाधिक अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के साथ पहले पायदान पर आ गया है.
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच दूसरे टेस्ट से ही तीखी नोक-झोंक चल रही थी, कोहली जब हेडिंग्ले में एंडरसन का शिकार बने, तो बार्मी-आर्मी ने इस विकेट का अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. विराट कोहली जब पवेलियन लौट रहे थे उस दौरान बार्मी आर्मी को “चिरियो… चिरियो” गाते सुना गया, जिसका मतलब होता है ‘अलविदा’.
Cheerio Virat 👋
Jimmy has 3 in the first hour 🐐#ENGvIND pic.twitter.com/OSM9jBe4DS — England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 25, 2021
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में बिना विकेट खोए 120 रन बनाए लिए. इंग्लैंड ने 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर हसीब हमीद 60 जबकि रोरी बर्न्स 52 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले भारतीय टीम महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन जबकि ओली रोबिनसन और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें