
England vs India, 3rd Test: Ravindra Jadeja ने कर दिया 'कमाल', 41 विकेट बाद हुआ ऐसा
England vs India, 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी का दूसरा विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ उन्होंने अनूठा कारनामा किया.

England vs India, 3rd Test: इंग्लैंड ने लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत को सस्ते में समेटने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने मुकाबले में शानदार लीड हासिल कर ली है. भले ही मुकाबले के शुरुआती दो दिन इंग्लैंड के नाम रहे, लेकिन इस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अनूठा कारनामा किया.
Also Read:
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी का दूसरा विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड की पारी के 62.6 ओवर में रवींद्र जडेजा ने हसीब हमीद (Haseeb Hameed) को बोल्ड किया. ये इस सीरीज ना सिर्फ जडेजा को पहला, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय स्पिनर का पहला विकेट भी था, जो 41 विकेट के बाद मिला.
First wicket for an Indian spinner after 41 opposition wickets have already fallen in the series – the longest they had to wait before their first strike in a series.#ENGvIND https://t.co/Q0ysTrTgGb
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 26, 2021
बता दें कि जबान टीम ने गुरुवार को लंच तक अपनी बढ़त 104 रन की कर ली है. मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिये इतना काफी नहीं था.
आज इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाये 120 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 62 रन जोड़े, जिससे लंच तक पहली पारी में उसका स्कोर दो विकेट पर 182 रन हो गया.
Lunch at Headingley 🍲
England have extended their lead to 104 runs but have lost both their openers.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/qmnhRc14r1 pic.twitter.com/gnU75l0goE — ICC (@ICC) August 26, 2021
गौरतलब है कि भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन ने 3-3 शिकार किए. भारत ने 5 मुकाबलों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें