
England vs India, 4th Test: Michael Vaughan की टीम इंडिया को सलाह, 4 'कमजोर बल्लेबाज' नहीं रख सकते
England vs India, 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को गंवाकर सीरीज में अपनी पकड़ खो दी है. अब शृंखला बराबरी पर है.

England vs India, 4th Test: इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पारी और 76 रन से मात देकर 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 78 और 278 रन पर आउट हो गई थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मुताबिक लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया में सुरक्षा की गलत भावना पैदा कर दी है.
Also Read:
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के बाद वॉन ने कहा कि लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी के नाबाद अर्धशतक ने भारतीय टीम के लिए ‘निचले क्रम की बल्लेबाजी के बारे में सुरक्षा की गलत भावना’ पैदा कर दी है. वॉन के मुताबिक अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने से समस्या का समाधान हो सकता है. लेकिन बल्लेबाजी क्रम में ‘आठवें से 11वें नंबर तक’ चार ऐसे खिलाड़ियों को नहीं रख सकते जो बल्लेबाजी तकनीक के मामले में काफी कमजोर हो.
वॉन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘निश्चित तौर पर उन्हें अगले सप्ताह रवि अश्विन को चुनना चाहिए. आपके पास आठवें से 11वें स्थान तक चार बेहद कमजोर बल्लेबाज नहीं हो सकते. लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी की शानदार पारी ने उनके लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी में उम्मीद की गलत किरण जगायी. वास्तव में, मोहम्मद शमी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लायक नहीं है.’’
वॉन ने ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट’ में कहा, ‘‘अश्विन को अंतिम एकादश में आना होगा. भारतीय टीम लॉर्ड्स में बच गयी लेकिन आपके पास आठवें, नौवें, 10वें और 11वें स्थान पर चार ऐसे खिलाड़ी नहीं हो सकते जो बल्लेबाजी में काफी कमजोर हो. अश्विन को खिलाना चाहिए, उन्होंने टेस्ट में पांच शतक लगाये हैं. उन्होंने 400 से अधिक टेस्ट विकेट लिये हैं. उसे इस टेस्ट टीम में शामिल होना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है. श्रृंखला के आखिरी दो मैच, दो बहुत अच्छे स्थल पर खेले जायेंगे जहां स्पिन ने ऐतिहासिक रूप से भूमिका निभाई है. अगर अश्विन गुरुवार की सुबह टीम शीट (अंतिम 11 खिलाड़ी) पर नहीं होते तो मेरे लिए यह चौंकाने वाला होगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें