
England vs India, 4th Test: Dilip Vengsarkar का सुझाव, Ravichandran Ashwin समेत इस खिलाड़ी को मिले चौथे टेस्ट में मौका
England vs India, 4th Test: इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

England vs India, 4th Test: इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह दी है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने की सलाह दी है, जबकि दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने 2 बदलाव की बात कही है.
Also Read:
वेंगसरकर के मुताबिक चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में चुना जाना चाहिए. वेंगसरकर ने कहा, “मेरा मानना है कि हमें सूर्यकुमार को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत करनी चाहिए. नंबर-6 पॉजिशन पर हमें मजबूत बल्लेबाज चाहिए. वह अच्छी फॉर्म में है और भारत की मदद कर सकते हैं. बहुत देर होने से पहले उन्हें एकादश में शामिल कर लेना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अश्विन को टीम में लेना चाहिए. आप कैसे अश्विन को एकादश से बाहर रख सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह अभी हमारे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. यह कुछ चीजें हैं जिस पर टीम को चौथे टेस्ट से पहले बैठकर चर्चा करनी चाहिए.”
यह पूछे जाने पर कि किस खिलाड़ी को बाहर रखना चाहिए, इस पर पूर्व कप्तान ने कहा, “यह टीम मैनजमेंट पर है कि उन्हें क्या लगता है किसे नहीं खेलना चाहिए. लेकिन मैं यही सलाह दूंगा कि सूर्यकुमार और अश्विन को एकादश में शामिल करना चाहिए.”
वेंगसरकर ने इंग्लिश गेंदबाजों की सराहना की जिन्होंने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को लड़खड़ा दिया. वेंगसरकर ने कहा, “हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि इन्होंने शानदार गेंदबाजी की. पहले और दूसरी पारी दोनों में इन्होंने हमारे बल्लेबाजों को पछाड़ा.”
बता दें क विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी के धराशाही होने के बाद ओवल में चौथे टेस्ट में एक अतिरिक्त बल्लेबाज और एक गेंदबाज कम खेलने के सुझावों को ठुकरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कुछ कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया स्कोर बोर्ड के दबाव में आ गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें