
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान; नए टी20 कप्तान बने मिचेल मार्श
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नेट साइवर (Nat Sciver) और कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) शादी के बंधन में बंध गई है. पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाली दोनों क्रिकेटर्स ने समलैंगिक शादी कर ली. साइवर और कैथरीन साल 2017 में लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए महिला विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा थी. स्पोर्ट्स एंकर व टीवी प्रेजेंटर ईशा गुहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्मय से दोनों की शादी की खबर जगजाहिर की.
नेट साइवर और कैथरी ब्रंट क्रिकेट जगत में पहली ऐसी कपल नहीं हैं जिन्होंने समलैंगिक शादी की हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी ऐसा हो चुका है. न्यूजीलैंड के एमी सैटरथवेट और ली ताहुहु ने आपस में शादी की थी. साउथ अफ्रीका के मैरिज़ान केप और डेन वैन नीकेर की ने भी इसी तर्ज पर शादी की.
View this post on Instagram
इंग्लैंड की नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने साल 2019 में सगाई की थी. इसके बाद सितंबर 2020 में दोनों की शादी होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के आने के बाद दोनों की शादी स्थगित हो गई थी.
Our warmest congratulations to Katherine Brunt & Nat Sciver who got married over the weekend ❤️ pic.twitter.com/8xgu7WxtFW
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2022
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट को शादी के बाद आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है. यहां इसे गैरकानूनी माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates