Top Recommended Stories

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के लिए दुखद खबर, दिग्‍ग्‍ज क्रिकेटर रामदीन का हुआ निधन

सोनी रामदीन जब खेला करते थे तब वेस्‍टइंडीज का वो दौर था जब उन्‍हें क्रिकेट की सर्वश्रेष्‍ठ टीमों में शुमार की जाती थी. हालांकि अब स्थिति पहले जैसी नहीं रह गई है.

Updated: February 28, 2022 12:56 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Sony Ramadhin @ Twitter
Sony Ramadhin @ Twitter

वेस्‍टइंडीज के लिए सोमवार को एक दुखद खबर आई. 1950 के दशक में विंडीज क्रिकेट (CWI) को नई उंचाईयों तक पहुंचाने वाले कैरेबियन स्पिनर सोनी रामदीन (Sony Ramadhin) का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. रामदीन उस टीम का हिस्‍सा रहे हैं जिन्‍होंने पहली बार इंग्‍लैंड को उन्‍हीं के घर में टेस्‍ट सीरीज में मात दी थी. क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने अपने इस दिग्‍गज खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी. सोनी रामदीन ने अपने करियर के दौरान 43 टेस्ट खेले. इस दौरान गेंदबाजी में उनका औसत 28.98 का रहा. उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में कुल158 विकेट चटकाए.

Also Read:

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं. विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा. 1950 के दौरे पर उनकी शानदार उपलब्धियों की कई कहानियां सुनाई जाती हैं जब उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट की ‘स्पिन ट्विन’ जोड़ी बनाई जिससे वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर हराया.’’

रामदीन (Sony Ramadhin) ने इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लार्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज ने 1950 की वह सीरीज 3-1 से जीती थी. मौजूदा वक्‍त पर वेस्‍टइंडीज की टीम पहले जैसी मजबूत नहीं है. हाल ही में भारत दौरे पर वेस्‍टइंडीज को टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया है. मेहमान टीम एक भी मैच जीत पाने में विफल रही. हालांकि इससे पहले अपने घर पर विंडीज ने इंग्‍लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 12:51 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 12:56 PM IST