
FRAW vs NEDW: Frederique Overdijk ने T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, कोई ना कर सका था ऐसा
फ्रांस की महिला टीम 17.3 ओवर में महज 33 रन पर सिमट गई. इस दौरान फ्रेड्रिक ने 7 विकेट झटके.

ICC Womens T20 World Cup Europe Qualifier 2021, France Women vs Netherlands Women, 3rd Match: नीरदलैंड की गेंदबाज फ्रेड्रिक ओवरडिक (Frederique Overdijk) ने इतिहास रच दिया है. फ्रेड्रिक टी 20 मैच में सात विकेट लेने वाली पहली तेज गेंदबाज बन गई हैं. इससे पहले टी20 फॉर्मेट के एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल की अंजली चंद के नाम था, जिन्होंने मालदीव के खिलाफ साल 2019 में बैगर कोई रन बिना छह विकेट झटके थे.
Also Read:
फ्रेड्रिक ओवरडिक ने फ्रांस महिला टीम के खिलाफ 26 अगस्त को खेले गए महिला टी 20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर्स मुकाबले में चार ओवर में तीन रन देकर सात विकेट झटके. फ्रेड्रिक ने छह बल्लेबाजों को बोल्ड किया जबकि एक बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया. यह पहली बार है जब किसी पुरुष या महिला गेंदबाज ने टी20 मुकाबले में सात विकेट लिए हैं.
World Record figures!
Frederique Overdijk yesterday became the first player to take seven wickets in a T20I 🙌 More on the fast bowler’s dream day: https://t.co/Vf39vHZKXN pic.twitter.com/FUbTfs32S0 — ICC (@ICC) August 27, 2021
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फ्रांस की महिला टीम 17.3 ओवर में महज 33 रन पर सिमट गई. पोप्पे ने सर्वाधिक 8 रन बनाए. इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम को तीसरी गेंद पर सिल्वर (0) के रूप में इकलौता झटका लगा. इसके बाद Babette de Leede (10) ने रॉबिने (21) के साथ अटूट साझेदारी करते हुए टीम को महज 3.3 ओवर जीत दिला दी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें