
Big Bash League: Glenn Maxwell ने मेलबर्न स्टार्स के साथ 4 साल के लिए किया कॉन्ट्रैक्ट
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ अगले 4 साल के लिए करार किया है. वह मेलबर्न स्टार्स खिताब जिताने को पहला मकसद मान रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अब बिग बैश लीग (Big Bash League) में अगले 4 साल मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के साथ 4 साल का करार किया है. अब 33 वर्षीय मैक्सवेल बीबीएल-15 के अंत तक मेलबर्न स्टार्स के साथ बने रहेंगे.
Also Read:
इस नए करार के बाद मैक्सवेल ने कहा कि वह क्लब के साथ फिर से जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं. मैक्सवेल ने कहा ‘मैं एक और चार सीजन के लिए स्टार्स के साथ प्रतिबद्ध होने के लिए रोमांचित हूं. मैं स्टार्स में एक बीबीएल खिताब जीतना चाहता हूं और मेरा मानना है कि हमारे पास अच्छी टीम है. मेलबर्न स्टार्स एक दशक से मेरे जीवन का हिस्सा रहा हैं और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम बीबीएल-12 और उससे आगे क्या हासिल कर सकते हैं.’
मैक्सवेल बीबीएल में एक मार्की खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 2012-13 में अपने डेब्यू के बाद से प्रतियोगिता के हर सत्र में भाग लिया है. मैक्सवेल बिग बैश लीग (BBL) में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस साल बीबीएल-11 के अंतिम दौर में उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों (सिर्फ 41 गेंदों में 100 रन) से नाबाद 154 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.
मैक्सवेल पिछले चार सीजन से स्टार्स की कप्तानी कर रहे हैं और इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (पुराना नाम- किंग्स इलेवन पंजाब) की कप्तानी कर चुके हैं. मैक्सवेल ने हाल ही में इस लीग में सिर्फ 64 बॉल में 154 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. होबार्ट के खिलाफ यह बेहतरीन पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, अपनी टीम के लिए बिग बैश का खिताब जीतना उनकी पहली प्राथमिकता है.
(इनपुट: एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें