
विराट कोहली के छक्के ने रोक दी फैन्स की सांसे, हवाई शॉट के बाद 'चीकू' भी दिखे हैरान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 58 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए.

GT vs RCB Live: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Fifty) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ (GT vs RCB) मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की. विराट अर्धशतक लगाने में सफल रहे. कोहली का यह अर्धशतक 14 पारियों के बाद आया. ऐसे में उन्होंने अपने आलोचकों को इस पारी के माध्यम से करारा जवाब दिया. मैच के दौरान विराट का छक्का काफी चर्चा में रहा. वे बाउंड्री पर कैच आउट होने से बाल-बाल बच गए.
Also Read:
विराट कोहली आज 53 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. पारी में उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का आया. विराट की पारी कुछ धीमी जरूर थी लेकिन इसके बावजूद वो टीम के लिए अहम योगदान देने में सफल रहे. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान ने सामने छक्के के लिए हवाई शॉट मारा. लॉंगऑन की दिशा में खिलाड़ी मौजूद था. ऐसे में ऐसा लग रहा था कि ये कैच पकड़ा जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
खिलाड़ी ने हवाई छलांग लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ को छूने के बाद छक्के के लिए चली गई. गेंद छक्के के लिए जाने के बाद विराट की जान में जान आई. अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर गेंदबाज के हौंसले पस्त कर दिए.
टूर्नामेंट में बैंगलोर की टीम ने विराट के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 170/6 रन बनाए. विराट के अलावा रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों पर 52 रनों का अहम योगदान दिया. विराट को अपने अर्धशतक के लिए 14 पारियों को इंतजार करना पड़ा है.
विराट के छक्के का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें