
शुबमन गिल के कॉट बिहाइंड को तीसरे अंपायर ने बताया नोबॉल, तिलमिला गए विराट कोहली
शुबमन गिल को ऑन फील्ड अंपायर ने विकेटकीपर द्वारा कैच आउट करार दिया था. तीसरे अंंपायर ने पाया कि विकेटकीपर का हाथ विकेट से आगे था.

GT vs RCB Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान शुबमन गिल (Shubman Gill) का विकेट गिरने के दौरान मैच के दौरान नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. ऑन फील्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दिया. तीसरे अंपायर की मदद ली गई तो पता चला कि ये तो नोबॉल है. लिहाजा इसे फ्री हिट करार दिया गया. विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे अंपायर के इस निर्णय से नाराज दिखाई दिए और वो फील्ड अंपायर से इसे लेकर सवाल-जवाब करते हुए नजर आए.
Also Read:
- विराट और अनुष्का में कौन देता है सबसे ज्यादा सरप्राइज ? एयरपोर्ट पर एक बार बिगड़ गया था कोहली का प्लान
- अश्विन को यकीन भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली
- BCCI ने किया सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान: बाहर हुए अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार; संजू सैमसन, केएस भरत की इंट्री
यह घटनाक्रम नौवें ओवर में सामने आया. शाहबाज अहमद गेंदबाजी पर थे. उनके सामने शुबमन गिल महज पांच रन बनाकर खेल रहे थे. इसी बीच बल्ले का भारी किनारा लेते हुए गेंद विकेट के बीच कीपर के दस्तानों में गई. अंपयार ने इसे आउट करार दिया तो गिल ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी.
विराट कोहली और शाहबाज अहमद इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि शुबमन गिल आउट हैं लेकिन तीसरे अंपायर ने पाया कि जिस समय विकेटकीपर ने कैच लपका उनका हाथ विकेट से थोड़ा आगे था. लिहाजा गिल को ना सिर्फ नॉटआउट करार दिया गया बल्कि नियम के मुताबिक इस गेंद को फ्री हिट करार दिया गया. गिल ने इस फ्री हिट पर मिड विकेट के उपर से शानदार छक्का जड़ा. हालांकि इसी ओवर में वो एलबीडब्ल्यू आउट भी हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें