Top Recommended Stories

GT vs RR Highlights IPL 2022 Final Match Updates: शुबमन गिल ने जड़ा जीत का छक्‍का, गुजरात बनीं खिताब जीतने वाली 7वीं टीम

राजस्‍थान को सात विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्‍यू आईपीएल सीजन के दौरान ही खिताब अपने नाम कर लिया है. गुजरात ने 19वें ओवर में ही 131 रन के लक्ष्‍य को भेद दिया.

Updated: May 30, 2022 1:15 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

IPL 2023 Playoffs, IPL 2023 Playoffs Schedule, IPL 2023 Playoffs live streaming, IPL 2023 Playoffs squads, IPL 2023 Playoffs venues, IPL 2023 Playoffs live online streaming, IPL 2023 Playoffs live updates, IPL 2023, IPL 2023 Points table, Cricket News, GT vs CSK, LSG vs MI
Gujarat Titans IPL 2022 Title Winner (Image: PTI)

IPL 2022 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final Live Score आईपीएल 2022 के खिताबी मैच में हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात आईपीएल के इतिहास में खिताब जीतने वाली सातवें फ्रेंचाइजी बन गई है। शुबमन गिल ने जीत का छक्‍का लगाया।कप्‍तान हार्दिक पांड्या मैच के हीरो बने। उन्‍होंने पहले गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। इसके बाद बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तान के बल्‍ले से 30 गेंदों पर 34 रन निकले।

Also Read:

राजस्‍थान की टीम खिताबी मैच में महज नौ विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। राजस्‍थान के तमाम बड़े बल्‍लेबाज हार्दिक की आंधी के आगे फ्लॉप रहे। उन्‍होंने सबसे पहले संजू सैमसन को कैच आउट करवाया। इसके बाद जल्‍द ही जोस बटलर भी 39 रन बनाकर चलते बने. उम्‍मीद जताई जा रही थी कि शिमरोन हेटमायर मध्‍यक्रम में राजस्‍थान के रनों की रफ्तार बढ़ाएंगे लेकिन हार्दिक ने उन्‍हें भी चलता कर दिया। पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्‍मद शमी ने रियान पराग को बोल्‍ड कर दिया। साई किशोर को भी दो विकेट मिले।

राजस्‍थान की टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि गुजरात की टीम में अल्‍जारी जोसफ के स्‍थान पर लॉकी फर्ग्‍यूसन को मौका दिया गया है। टॉस की वक्‍त गुजरात के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमें गेंदबाजी ही चाहिए थी। मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला ही करता। लिहाज मैं इससे खुश हूं।

क्‍लोजिंग सेरेमनी

इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी के दौरान रवि शास्‍त्री मंच का संचालन किया। सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने परफॉर्म किया। अपनी फिल्‍मों के गानों के अलावा रणवीर साउथ की सुपरहिट फिल्‍म RRR के गाने ‘नाचो…नाचो…नाचों’ पर थिरकते हुए नजर आए। रणवीर ने जब KGF फिल्‍म का मशहूर डायलोग ‘वॉयलेंस लाइक्‍स मी’ को मारा तब फैन्‍स में एक अलग ही ऊर्जा नजर आई. रणवीर के बाद अब मशहूर सिंगर व म्‍यूजिक कंपोजर एआर रहमान स्‍टेज पर परफॉर्म करते दिखे। उन्‍होंने ‘वन्‍दे मातरम…’ से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की और जय हो… गाने के साथ अंत किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.