Top Recommended Stories

GT vs RR, IPL Highlights: डेविड मिलर-राहुल तेवतिया की जुगलबंदी ने बैंगलोर को दी मात

Highlights GT vs RR, IPL 2022: बैंगलोर द्वारा मिले 171 रन के टारगेट को गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया. राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 5 विकेट के लिए नाबाद 79 रन जोड़े.

Updated: April 30, 2022 7:29 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

LIVE Indian Premier League 2022, GT vs RR Live Score Updates
LIVE Indian Premier League 2022, GT vs RR Live Score Updates.

Indian Premier League 2022, GT vs RR Highlights: गुजरात टाइटंस (GT) के लिए मैच दर मैच मैच फिनिशर के रूप में खुद को लगातार साबित कर रही (Rahul Tewatia) राहुल तेवतिया (43*) और (David Miller) डेविड मिलर (39*) की जोड़ी ने एक बार फिर अविजित 79 रन की साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से मात दे दी. बैंगलोर ने उसके सामने 171 रन की चुनौती रखी थी, जिसे इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के चलते उसने 3 बॉल शेष रहते यह टारगेट अपने नाम कर लिया.

Also Read:

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की बेहतरीन फिफ्टियों की बदौलत गुजरात टाइटन्स (GT) को 171 रन का टारगेट दिया था. बैंगलोर ने गुजरात के शुरुआती 4 बल्लेबाजों को तो अपना शिकाहर बना लिया लेकिन वह मिलर और तेवतिया का विकेट नहीं उखाड़ पाए.

RCB की ओर से वनिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद ही 2-2 विकेट अपने नाम कर पाए. इससे पहले गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की अगर बात करें तो उसके लिए प्रदीप सांगवान ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

इस मैच में आरसीबी ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसी (0) खाता खोले ही बगैर आउट हो गए. इसके बाद युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार विराट का साथ निभाने आए और इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर RCB को मैच में ला दिया.

गुजरात जीत के साथ शीर्ष पायदान को मजबूत बनाने उतरी है. वहीं आरसीबी अपनी स्थिति मजबूत बनाना चाहेगी. गुजरात ने अपने पहले ही सीजन के शुरुआती 8 में से 7 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी 9 में से 4 मुकाबले गंवा चुकी है.

गुजरात ने अपने इस पहले ही सीजन जीत की हैट्रिक लगाई थी, जिसके बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद गुजरात फिर जीत की पटरी पर लौट आई और उसने बैक-टू-बैक चार मैच अपने नाम कर लिए हैं. वहीं आसीबी ने अब तक केकेआर, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ के विरुद्ध मैच जीते हैं.

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bangalore Playing XI

Gujarat Titans Playing XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

Royal Challengers Bangalore Playing XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 7:27 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 7:29 PM IST