
Highlights GT vs SRH, IPL 2022 : तेवतिया-राशिद की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद को हरा टॉप पर पहुंची गुजरात
Indian Premier League 2022, GT vs SRH Highlights : आईपीएल 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइन्ट्स को पांच विकेट से शिकस्त दी.

Indian Premier League 2022, GT vs SRH Highlights : ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की अर्धशतकीय पारी के बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और राशिद खान (Rashid Khan) की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटन्स ने करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.
Also Read:
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा ने 38 गेंदो पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए. इसके बावजूद एक समय पर गुजरात टीम 140 रन पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में आ गई थी, जब राशिद और तेवतिया की जोड़ी ने गुजरात को जीत की रेखा पार कराई.
तेवतिया ने मात्र 21 गेंदो पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए और राशिद 11 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. राशिद ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए और ये चारों ही शॉट 20वें ओवर में आए जब गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदो पर 22 रनों की जरूरत थी.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
Gujarat Titans Squad: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, जयंत यादव , विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुदर्शन, नूर अहमद
Sunrisers Hyderabad Squad: केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन, सीन एबॉट, रविकुमार समर्थ, श्रेयस गोपाल, ग्लेन फिलिप्स , वाशिंगटन सुंदर, विष्णु विनोद, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, रोमारियो शेफर्ड, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, सौरभ दुबे)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें