
Birthday Special: …जब राहुल द्रविड़ ने कंगारुओं की धरती पर जबड़े से छीनी जीत, पोंटिंग का दोहरा शतक गया था बेकार
अक्सर फैन ईडन गार्डन में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण की 386 रन की साझेदारी को याद करते हैं। एडिलेड में मिली यह जीत भारत के लिए कई मायनों में अहम थी.

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Happy Birthday Rahul Dravid) का आज जन्मदिन है. वो 49 साल के हो गए हैं. द वॉल 10 साल पहले साल 2012 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक बल्लेबाज के रूप में अलविदा कह चुके हैं. हालांकि द्रविड़ अपने करियर के दौरान जितने अच्छे बल्लेबाज थे वो संन्यास के बाद उससे भी अच्छे कोच के रूप में उभर कर सामने आए. द्रविड़ के नेतृत्व में ही साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीता. ईडन गार्डन में द्रविड़-लक्ष्मण की 386 रन की साझेदारी के बारे में हम अक्सर पढ़ते हैं. आइये जन्मदिन के मौके पर हम उनकी एक ऐसी पारी के बारे में बताते हैं जब उन्होंने कंगारुओं की धरती पर पिछड़ने के बावजूद भारत का डंका बजाया.
Also Read:
एडिलेड टेस्ट 2003- ऑस्ट्रेलिया ने ठोक दिए 556 रन
साल 2003 में भारत की टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया गई थी. ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ जिसके बाद दादा और स्टीव वॉ की टीमें एडिलेड में आमने सामने थी. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और रिकी पोटिंग (242) के दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 556 रन ठोक दिए. यहां से भारत की वापसी बेहद कठिन नजर आ रही थी. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी ने 303 रन की साझेदानी बनाई.
द्रविड़ ने खेली 233 रन की विशाल पारी
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस मैच में 233 रन बनाए और लक्ष्मण के बल्ले से 148 रन निकले. इसके बाद 556 रन के जवाब में भारत ने 523 रन बनाए और मेजबानों को पहली पारी के अधार पर 33 रन की मामूली बढ़त मिली. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने छह विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 196 रन पर समेट दिया और भारत को जीत के लिए 230 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला.
दूसरी पारी में भी चला द्रविड़ का बल्ला
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ चुके राहुल द्रविड़ का जादू दूसरी पारी में भी चला. उन्होंने नाबाद 72 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. मैन ऑफ द मैच द्रविड़ के इस प्रदर्शन से भारत सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त करने में सफल रहा था. हालांकि कंगारुओं ने वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें