
PBKS vs SRH Highlights, IPL 2022 : हैदराबाद ने 7 विकेट से पंजाब को रौंदा, दर्ज की लगातार चौथी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 28वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Live) से मुंबई के जी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा

Indian Premier League 2022, PBKS vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच में पंजाब किंग्स को सात विकेट से मात देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. मैच के हीरो गेंदबाजी के दौरान उमरान मलिक रहे जिन्होंने चार विकेट हॉल अपने नाम किया. इसके बाद गेंदबाजी के दौरान एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने 75 रन की साझेदारी बनाकर हैदराबाद की जीत पक्की की.
Also Read:
- IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, 6.25 करोड़ रुपये का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर!
- India vs Australia, 4th Test, Highlights : चौथे दिन 88 रन से आगे है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0
- IND Vs AUS, 4th Test, Highlights : शुभमन गिल की शतकीय पारी से तीसरे दिन भारत का स्कोर 289/3; 191 रन से आगे है ऑस्ट्रेलिया
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं पंजाब किंग्स आज शिखर धवन की कप्तानी में खेलेगी, चूंकि मयंक अग्रवाल आज के मैच का हिस्सा नहीं हैं. लियाम लिविंगस्टोन की 33 गेंदों पर 66 रन की पारी के दम पर पंजाब की टीम ने 151 रन बनाए. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 151 रन पर ऑलआउट हो गई. शाहरुख खान ने भी 28 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया. अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर टिककर रन नहीं बना सका. उमरान मलिक ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी तीन विकेट मिले.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, बेनी हॉवेल, भानुका राजपक्षे, संदीप शर्मा, ऋषि धवन, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, प्रेरक मांकड़, ईशान पोरेल, अथर्व ताएदे, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अंश पटेल, राज बावा
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन, सीन एबॉट, रविकुमार समर्थ, श्रेयस। गोपाल, ग्लेन फिलिप्स, विष्णु विनोद, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, रोमारियो शेफर्ड, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, सौरभ दुबे
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें