Top Recommended Stories

पाकिस्‍तान से भी आए लता मंगेशकर के लिए प्‍यार भरे संदेश, इमरान खान-बाबर आजम से लेकर इन क्रिकेटर्स ने किए कमेंट

लता मंगेशकर ने आज 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत से लेकर राजनेता हर कोई लता दीदी को प्‍यार भरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

Updated: February 6, 2022 10:19 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Imran Khan Lata Mangeshkar Babar Azam Twitter
Imran Khan, Lata Mangeshkar, Babar Azam @ Twitter

भारत की महान सिंगर लता मंगेशकर (Pakistan Reaction on Lata Mangeshkar Death) आज मंच तत्‍वों में विलीन हो गई. लंबी बीमारी के बाद उन्‍होंने मुंबई के एक अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. रविवार सुबह यह जानकारी सामने आने के बाद से ही उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी लता दीदी को चाहने वालों की कमी नहीं है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से लेकर मौजूदा पाक कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) भी लता मंगेशकर के फैन्‍स रह चुके हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से लता जी को श्रद्धांजलि दी.

Also Read:

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, “लता मंगेशकर की मृत्‍यु के साथ सबकांटिनेंट ने एक सच्‍चे और महान सिंगर को खो दिया है. दुनिया भर में उनके गाने सुनकर सभी को आनंद मिला है.”

बाबर आजम ले लिखा, “गोल्‍डन एरा का अंत हो गया है. जादूई आवाज और विरासत आगे भी उनके करोड़ों फैन्‍स के बीच जिंदा रहेगी. अल्‍ला उनकी आत्‍मा को शांति दे.”

रमीज राजा ने लिखा, “लता मंगेशकर दया, सादगी व मानवता की सर्वश्रेष्‍ठ उदाहरण हैं. वो सभी के लिए एक पाठ की तरह हैं. किशोर कुमार के बाद उनकी मृत्‍यु ने मुझे संगीत के क्षेत्र में तोड़ दिया है.”

पाकिस्‍तान की टीम के सीनियर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हफीज ने लता मंगेशकर के गाने “मेरी आवाज ही मेरी पहचान है” ट्विटर पर लिखकर उनकी तस्‍वीर शेयर की और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी.”

वकार यूनिस ने लिखा, “मैं लता मंगेशकर की मृत्‍यु से काफी आहत हूं. भविष्‍य में कोई दूसरी लता नहीं होने वाली. श्रद्धांजलि.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 10:14 PM IST

Updated Date: February 6, 2022 10:19 PM IST