Top Recommended Stories

T20 वर्ल्ड कप 2021 में मुझे लगा, चीजें मुझ पर लादी जा रही हैं, मैं बतौर बल्लेबाज चुना गया था: Hardik Pandya

हाल ही में एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ऐसा लगा कि सारी अपेक्षाएं उनसे ही हैं और टीम की हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Published: January 31, 2022 7:57 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

T20 वर्ल्ड कप 2021 में मुझे लगा, चीजें मुझ पर लादी जा रही हैं, मैं बतौर बल्लेबाज चुना गया था: Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या @ICCTwitter

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने को बेताब हैं. हार्दिक को हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम में जगह दी गई थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन फीका रहा और भारतीय टीम भी टूर्नामेंट में लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. इस टूर्नामेंट में उस ऑलराउंडर खिलाड़ी का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था और वह भी आलोचकों के निशाने पर थे.

Also Read:

टी20 वर्ल्ड कप के बाद सिलेक्टर्स ने एक बार फिर इस ऑलराउंडर की टीम से छुट्टी कर दी. 28 वर्षीय पांड्या एक बार फिर आईपीएल के नए सीजन (IPL 2022) में खुद को साबित कर टीम में वापसी का दावा ठोकने को बेकरार हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने और भारतीय टीम के प्रदर्शन को याद किया. वह मशहूर पत्रकार बोरिया मजूमदार के खास इंटरव्यू शो बैकस्टेज विद बोरिया में बात कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की नाकामयाबी के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ, जैसे सारी चीजें घूम कर उन्हीं पर केंद्रित हो रही हैं. मुझे इस टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज चुना गया था. लेकिन मैंने पहले मैच में बॉलिंग करने के मकसद से काफी मेहनत की, लेकिन मैं नहीं कर पाया. मैंने दूसरे मैच में तब बॉलिंग की, जब मुझे बिल्कुल पता नहीं था.’

इस टूर्नामेंट के बाद हार्दिक को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उन्हें साफ संकेत दिए हैं कि अगर वह बॉलिंग फिट हो जाते हैं तो भारतीय टीम में उनकी वापसी संभव है. पांड्या ने कहा कि वह बतौर ऑलराउंडर टीम में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं बतौर ऑलराउंडर खेलना चाहता हूं. अगर कुछ गलत होता है तो मैं नहीं जानता लेकिन मेरी तैयारियां एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलने की ही हैं. मैं अच्छा और मजबूत महसूस कर रहा हूं और क्या होता है यह समय ही बताएगा.’

बता दें इस साल अक्टूबर और नवबंर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में बतौर ऑलराउंडर खेलने के लिए फोकस कर रहे हैं.

इस बार वह आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद से खेलते नजर आएंगे. अहमदाबाद ने इस स्टार खिलाड़ी को पहले ही अपना कप्तान घोषित कर दिया है. यह पहली बार है, जब हार्दिक टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 7:57 PM IST