
BCCI अध्यक्ष के तौर पर काम करता हूं, अटकलबाजियों का जवाब देने की जरूरत नहीं: Sourav Ganguly
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह सिलेक्टर्स को प्रभावित करते हैं. इसके जवाब में गांगुली ने कहा कि अटकलों का जवाब देना नहीं चाहता मैं 424 इंटरनेशनल मैच खेला हूं तो मुझे पता है कि एक अध्यक्ष को कैसे काम करना है.

BCCI President Sourav Ganguly Interview: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 26 महीनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 जैसे विकट हालात का भी सामना किया, जिसमें क्रिकेट बोर्ड को भी खूब चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सुरक्षित माहौल में क्रिकेट की बहाली पर जोर दिया. हालांकि उन पर ये भी आरोप लगे कि वह सिलेक्टर्स को प्रभावित करते हैं और वह महिला क्रिकेट के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. गांगुली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इन आरोपों को खारिज नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने ही अंदाज में अपने आलोचकों को याद दिलाया कि वह बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनने से पहले मशहूर क्रिकेटर थे, जिन्होंने 424 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 113 टेस्ट मैच भी शामिल हैं.
Also Read:
हाल ही में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम विवादों में तब सबसे ज्यादा घसीटा गया, जब विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी कार्यकाल पर ड्रामा होता दिखाई दिया. गांगुली ने इस ड्रामे से दूर रहते हुए अन्स सभी संवेदनशील सवालों के बेबाक जवाब दिए. उन्होंने भारत के नए टेस्ट कप्तान और महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) पर भी अपने विचार रखे. पेश हैं पीटीआई-भाषा को दिए इस खास इंटरव्यू के प्रमुख अंश…
सवाल: आरोप हैं कि आप चयन समिति को प्रभावित कर रहे हैं और आप चयनकर्ताओं पर दबाव डालने के लिये बैठकों में हिस्सा लेते हो?
उत्तर: मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन आधारहीन आरोपों में से किसी को अहम बनाने की जरूरत है. मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं.
और आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी, जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था.
मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी. जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं. मैं भारत के लिए 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं. कभी कभार लोगों को यह दिलाने का विचार बुरा नहीं है. (हंसते हुए)
सवाल: बीसीसीआई में पिछले 26 महीनों में जय शाह के साथ काम करने में रिश्ते किस तरह के रहे हैं?
उत्तर: जय के साथ मेरा शानदार रिश्ता है. वह अच्छा मित्र है और विश्वासपात्र सहयोगी है. मैं, जय, अरुण (धूमल) और जयेश (जॉर्ज) हम इन दो वर्षों में विशेषकर कोविड-19 के मुश्किल दौर में बोर्ड को आगे ले जाने में मिलकर काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट खेला जाए. मैं कहूंगा कि ये दो साल शानदार रहे. हमने बतौर टीम ऐसा किया है.
सवाल: विराट कोहली के हटने का फैसला करने के बाद आप किस तरह का नया टेस्ट कप्तान देख रहे हैं?
उत्तर: निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा. मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों (अध्यक्ष और सचिव) के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे.
सवाल: आपने हाल में कहा था कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. लेकिन क्या इसका मतलब है कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, हालांकि जिन्हें अब मार्च में कराया जाएगा?
उत्तर: मेरा मतलब था कि वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे क्योंकि यह श्रीलंका शृंखला से पहले शुरू होगी. इसके बाद चयनकर्ता फैसला करेंगे. रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होंगे और श्रीलंका टेस्ट मार्च में हैं. यह पूरी तरह से चयन समिति का फैसला होगा, वे जो भी फैसला करें.
सवाल: आपको क्या लगता है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के भारतीय टीम में कब वापसी करेंगे? कम से कम इस समय उपलब्ध विकल्पों को देखते हुए, क्या टीम को नहीं हार्दिक की अनुपस्थिति की कमी नहीं खल रही?
उत्तर: हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से उबरने के लिए ब्रेक दिया गया था ताकि वह भारतीय क्रिकेट के लिये लंबे समय तक खेल सके. मुझे लगता है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में कुछ मैच खेलते हुए देखूंगा.
मैं उससे काफी ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद करता हूं, जिससे उसका शरीर मजबूत होगा. साथ ही अब वह अहमदाबाद आईपीएल का कप्तान है और यह ऐसा मंच होगा जिसमें चयकनर्ता उसकी फॉर्म और फिटनेस को देख लेंगे. इसी के अनुसार वे फैसला करेंगे.
सवाल: रणजी ट्रॉफी के बारे में बात करें तो बीसीसीआई इसे शुरू कर रही है लेकिन कुछ निश्चित ‘ब्रैकेट’ के लिए मैच फीस प्रत्येक मैच 2.4 लाख रुपये तक बढ़ाने के बावजूद ज्यादातर टीमें केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी. क्या यह वित्तीय नुकसान नहीं है और सभी हितधारकों के लिये मुद्दा नहीं है?
उत्तर: वे विजय हजारे (Vijay Hazare) और सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी खेल चुके हैं, जिसमें मैच फीस बढ़ाई गई थी. आपको समझना होगा कि मेडिकल टीम से चर्चा के बाद फैसला किया गया कि चार टीमों को एक विशेष शहर में एक ग्रुप में रखा जाए क्योंकि हमारे पास केवल यही तरीका था कि हम कोविड-19 दौर में बायो-बबल की सुरक्षा को बरकरार रख सकें.
किसी एक विशेष स्थान पर ज्यादा संख्या में व्यक्तियों की मौजूदगी से संक्रमण की रफ्तार ही बढ़ेगी. इसलिए स्थल ज्यादा हैं और टीमें कम हैं. साथ ही ‘टाइम-फ्रेम’ (समयसीमा) भी एक कारण था क्योंकि हमने जनवरी के मध्य में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित कर दिया था. हमें अंडर-25, अंडर-19 नॉक आउट, महिला टी20 भी करानी है.
आईपीएल और महिला टी20 चैलेंजर भी हैं. काफी प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्सा होंगे. इसलिए यह इन सबको देखकर हुआ है. बीसीसीआई कभी भी प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों का नुकसान नहीं चाहेगा.
सवाल: बीसीसीआई महिलाओं की आईपीएल क्यों शुरू नहीं कर रहा? फिर से टी20 चैलेंज क्यों जब बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) जैसी एक राज्य इकाई छह टीमों की 90 खिलाड़ियों की महिला टी20 क्लब प्रतियोगिता आयोजित करती है?
उत्तर: हम एक पूर्ण महिला आईपीएल गठित करने के स्तर पर हैं. यह निश्चित रूप से होगी. मेरा मानना है कि अगले साल मतलब 2023 पूर्णकालिक महिला आईपीएल शुरू करने का बहुत अच्छा समय होगा, जो पुरुष आईपीएल की तरह ही बड़ी और सफल होगी.
सवाल: उम्मीद है कि आईपीएल भारत में हो रही है. यह कितनी बड़ी राहत की बात होगी?
उत्तर: बीसीसीआई ने हमेशा ही कहा है कि यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है और हम आदर्श रूप से इसे भारत में ही कराना चाहेंगे. हां, हमने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है क्योंकि देश में हम अब भी कोविड-19 हालात से निपट रहे हैं. हां, हम कुछ समय में स्थलों पर फैसला करेंगे. योजना इसे भारत में ही कराने की है और हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं.
सवाल: भारत के 1000वें वनडे के लिए कुछ विशेष जश्न होगा, जो रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा?
उत्तर: नहीं, ऐसा कुछ नहीं क्योंकि सबकुछ बायो-बबल में हो रहा है. हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा इसलिए बड़ा जश्न संभव नहीं होगा.
सवाल: राज्य सरकार ने ईडन गार्डन्स पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे दी है. लेकिन क्या बीसीसीआई चिंतित नहीं है क्योंकि मोटेरा में दर्शकों के बिना वनडे कराए जायेंगे?
उत्तर: मैं बता दूं. हम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये ईडन गार्डन्स पर दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे हैं. आम जनता के लिए कोई टिकट नहीं होगा. केवल कैब अधिकारियों और विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों को अनुमति होगी.
ऐसे समय में हम दर्शकों को अनुमति देकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का जोखिम नहीं उठा सकते. हमारे पास राज्य सरकार की मंजूरी है लेकिन बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा का जोखिम नहीं चाहता.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें