Top Recommended Stories

ICC Test Rankings: 'टेस्ट के बादशाह' बने Ravindra Jadeja, विराट कोहली ने भी लगाई छलांग

ICC Test Rankings में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में Ravindra Jadeja ने बड़ी छलांग लगाई है. जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं विराट कोहली को भी 2 स्थान का फायदो मिला है.

Published: March 9, 2022 3:46 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन चुके हैं. (PC- Twitter)

ICC Test Rankings: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नाबाद 175 रन की पारी खेलने के बाद दो पारियों में कुल 9 विकेट झटके. जडेजा को इस ऑलराउंडर प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है. यह खिलाड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में 406 रेटिंग के साथ शीर्ष पर आ गए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दोहरे शतक से चूकने वाले रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे चुके हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग वह 17वें स्थान पर पहुंचे हैं.

Also Read:

साल 2017 में पहली बार नंबर-1 बने Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे, जिसके बाद जेसन होल्डर (Jason Holder) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. साल 2019 में भी जडेजा नंबर-1 बन चुके हैं. होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे, लेकिन अब जडेजा, जेसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए हैं.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा. इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए.’’

Virat Kohli को दो स्थान का फायदा

बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) दो पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छठे स्थान पर हैं. मोहाली में 96 रन बनाने वाले रिषभ पंत (Rishabh Pant) दसवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) शीर्ष पर हैं.

टॉप-10 में ये दो भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस (Pat Cummins) टॉप पर बने हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरे पायदान पर मजबूत पकड़ बना रखी है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 766 रेटिंग के साथ दसवें पायदान पर मौजूद हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.