
ICC U19 World Cup 2022: रवि कुमार ने विराट कोहली से पूछा- आपकी कमजोरी क्या है ? मिला मजेदार जवाब
रवि कुमार ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में चार विकेट निकालकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने फाइनल से पहले जूनियर टीम के सदस्यों के साथ बात की थी.

अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup 2022) के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया. जीत के हीरो रवि कुमार (Ravi Kumar) जैसे तेज गेंदबाज रहे जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फाइनल मैच से पहले के कुछ पलों को याद किया. दरअसल, फाइनल से पहले बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ टीम का एक ऑनलाइन सेशन आयोजित किया था. इस सेशन का मूल मकसद टीम में जोश भरना था ताकि फाइनल में मजबूत मानसिकता के साथ उतरें.
Also Read:
रवि कुमार ने इस दौरान विराट (Virat Kohli) से पूछा, “आपकी कमजोरी क्या है.” विराट ने बिना वक्त गंवाए जवाब दिया, “क्यों अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या ?” अंडर-19 विश्व कप के दौरान रवि ने छह मैचों में 10 विकेट निकालकर टीम को मजबूती थी. उनकी तेज गति और बॉल को स्विंग कराने की काबिलियत ने सभी को प्रभावित किया है.
रवि ने कहा, “वो केवल अपने बेसिक्स को सही रखने पर ही फोकस करते हैं. कोच मुझे समझाते हैं कि नतीजों की चिंता मत करो और केवल बेसिक्स पर ही अपना फोकस रखो. मेरा प्लान केवल टाइट लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने का था.”
भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम के प्रत्येक सदस्य को 40-40 लाख रुपये बतौर इनाम देने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज से वापस लौटने के बाद टीम इंडिया का अहमदाबाद में सम्मान भी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें