Top Recommended Stories

अफगानिस्‍तान की U19 टीम के क्रिकेटर्स ने इंग्‍लैंड में मांगी शरण, तालिबान राज में जान का खौंफ !

अफगानिस्‍तान की अंडर-19 टीम ने मौजूदा विश्‍व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इंग्‍लैंड से हारने के बाद अफगानिस्‍तान की टीम को वापस स्‍वदेश लौटना था. वो इस वक्‍त लंदन में हैं.

Updated: February 8, 2022 3:46 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

U19 Afghanistan Cricket Team ICC Twitter
U19 Afghanistan Cricket Team @ ICC /Twitter

अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार (Taliban Government) के लिए अंडर-19 क्रिकेट टीम (ICC U19 World Cup 2022) के क्रिकेटर्स ने शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है. दरअसल, अंडर-19 विश्‍व कप 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंचन के बाद इस टीम के कई बड़े खिलाड़ी स्‍वदेश लौटने से कन्‍नी काट रहे हैं. वो इंग्‍लैंड सरकार से शरण मांग रहे हैं. वो मौजूदा तालिबान सरकार के राज में स्‍वदेश नहीं लौटना चाहते हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan U19 Cricket Team) की एक वेबसाइट ने यह दावा किया कि क्रिकेट बोर्ड के दो सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर क्रिकेटर्स द्वारा लंदन में रहने के लिए शरण मांगने की पुष्टि की. हालांकि, खिलाड़ी और बोर्ड के अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान लौटने से इनकार क्यों किया.

Also Read:

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के आने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी अफगान क्रिकेटर और बोर्ड के सदस्यों ने किसी विदेशी देश में शरण मांगी है. अफगान ने अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को चार रनों से हराया था, लेकिन एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान तब तीसरे स्थान के प्लेऑफ में ऑस्ट्रेलिया से दो विकेट से हारकर चौथे स्थान पर रहा.

यह पहली बार नहीं है, जब किसी अफगान अंडर-19 खिलाड़ी ने देश लौटने से इनकार किया है. 2009 में कई खिलाड़ियों ने टोरंटो में अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर के बाद कनाडा में शरण मांगी थी. उनमें से दो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा का प्रतिनिधित्व किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 3:44 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 3:46 PM IST