
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
महिला वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup 2022) के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ 129 रन ठोककर अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने वालीं एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने महिला आईपीएल (Women IPL) की शुरुआत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि महिला आईपीएल आने के 10 बाद भारतीय महिला टीम विश्व क्रिकेट में अपराजेय हो जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही यह बताया था कि वह अगले साल यानी 2023 से महिला आईपीएल शुरू करने की सोच रहा है.
एलिसा हीली क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो से चर्चा कर रही थीं. इस दौरान जब उनसे महिला आईपीएल पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी घोषणा है. मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट को इसकी जरूरत है. महिला बिग बैश लीग (WBBL) काफी सफल है और सुपर लीग भी अच्छा रहा है. इसके बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट है और आईपीएल भी होने जा रहा है.’
हालांकि महिला आईपीएल की शुरुआत का रास्त तभी साफ हो पाएगा, जब इस प्रस्ताव को बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) में स्वीकृति मिलेगी.
एलिसा हीली ने कहा, ‘भारत में महिला क्रिकेट का बाजार अभी अनछुआ है. अब महिला आईपीएल से अगले दस साल में टीम अपराजेय हो जाएगी. भारत को घरेलू ढांचे को ठीक करना होगा ताकि उनकी शानदार महिला टीम अपनी प्रतिभा की बानगी पेश कर सकें.’
भारतीय महिला क्रिकेट की फिलहाल बात करें तो टीम को अभी भी अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. महिला वर्ल्ड कप में वह पिछली बार साल 2017 में फाइनल खेली थी, जहां उसे इंग्लैंड के सामने मैच के अंतिम लम्हो में हार का सामना करना पड़ा था.
इस बार न्यूजीलैंड में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप में वह सेमीफाइनल से पहले ही लीग स्टेज से बाहर हो गई है. इससे पहले भारत साल 2005 में भी वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.
इसके अलावा साल 2020 में वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मेजबान देश से हारकर एक बार फिर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें